बरेली में राष्ट्रपति मुर्मु का दौरा सुरक्षा में नहीं छोड़ी कोई कसर

By Shiv

Published on:

सोमवार की सुबह बरेली में कुछ अलग ही थी न ट्रैफिक का शोर न ही दुकानों की कोई भी चहल-पहल… सब कुछ थमा-थमा सा था और वजह थी – देश की सबसे बड़ी संवैधानिक पद पर आसीन महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी का आगमन सुबह 9:50 पर उनका विशेष विमान त्रिशूल एयरबेस पर उतरा और स्वागत के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल खुद मौजूद रहे.

घंटेभर की इस यात्रा में पल-पल पर रहा कड़ा नियंत्रण

राष्ट्रपति का यह दौरा भले ही डेढ़ घंटे का रहा हो लेकिन इस छोटे से समय के लिए शहर में प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने युद्धस्तर पर तैयारी की सब कुछ मिनट दर मिनट होना तय था.
9:50 बजे त्रिशूल एयरबेस आगमन
10:10 बजे IVRI में दीक्षांत समारोह में शिरकत
11:10 बजे एयरबेस के लिए वापसी
11:30 बजे गोरखपुर के लिए उड़ान

यह भी पढें – ससुर ने बहू से कही ऐसी बात की पैर तले जमीन ही खिसक जाऐ

सुरक्षा ऐसी कि हवा भी जांच कर ही गुज़री

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन ने पूरे शहर को सुरक्षा के लिहाज से छावनी में बदल दिया और एयरबेस से लेकर कार्यक्रम स्थल तक हर मोड़ पर फोर्स की तैनाती थी और किसी को भी बिना जांच के गुजरने की इजाजत नहीं थी.

5 पुलिस अधीक्षक
9 अपर पुलिस अधीक्षक
18 क्षेत्राधिकारी
55 थाना प्रभारी
250 दरोगा
300 महिला सिपाही
700 पुरुष कांस्टेबल
PAC की 4 कंपनियां
बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और ड्रोन निगरानी इसके साथ ही लोकल इंटेलिजेंस यूनिट्स लगातार पूरे मूवमेंट पर नजर बनाए रही।

61 मजिस्ट्रेट जैसे एक-एक ईंट पर नजर

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की निगरानी में जिले और मंडल के 61 मजिस्ट्रेटों को विभिन्न स्थलों पर लगाया गया था पर कोई रूट पर तो कोई कार्यक्रम स्थल पर और कोई भीड़ नियंत्रण में सुबह 6 बजे से सभी अधिकारी मोर्चे पर थे.

फूड इंस्पेक्शन में नहीं छोड़ा एक कण भी

राष्ट्रपति को परोसे जाने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच के लिए फूड सेफ्टी एंड ड्रग्स विभाग की टीमें विशेष निगरानी में रहीं और आयोजन स्थल और एयरबेस पर साफ-सफाई भी पूरी तरह से सुनिश्चित की गई थी.

IVRI और एयरबेस के बीच हर इंच जमीन धुली और पोंछी

जिस रूट से महामहिम को गुजरना था वहां बीती रात से ही सफाईकर्मियों की टीम लगी रही और सड़कें धुलवाई गईं, गड्ढे भरे गए और पॉलीथीन तक हटाई गई जिससे पूरा इलाका सजधज कर तैयार रहा.

डीएम का दावा जैसा रिहर्सल में देखा था वैसा ही चला पूरा कार्यक्रम

बरेली के डीएम अविनाश सिंह ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कोई भी चूक नहीं हुई है सारी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी कर ली गई थीं और ट्रैफिक, सुरक्षा, स्वच्छता और समारोह स्थल – हर मोर्चे पर टीमें तैनात थीं बरेली के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है जिसे शहरवासी लंबे समय तक याद रखेंगे.

Leave a Comment