330 रू में 2 लाख का सीधा फायदा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

By Shiv

Published on:

330 रू में 2 लाख का सीधा फायदा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में सालाना 330 रू देकर आप 2 लाख रू का जीवन बीमा पा सकते हैं. जानिए कैसे करें आवेदन और किन लोगों को मिलेगा फायदा.

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या है

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक term life insurance policy है जो 18 से 50 साल के भारतीय नागरिकों के लिए है जो इस योजना में शामिल होने के लिए आपका किसी बैंक में saving account होना जरूरी होता है और बीमा की रकम पूरे 2 लाख रू है और इसके लिए आपको हर साल सिर्फ 330 रू जमा करने होते हैं.

यह भी पढें – CM युवा स्वरोजगार योजना आवेदन करने का सबसे सही तरीका 2025

इस बीमा का फायदा

अगर बीमा लेने वाले व्यक्ति की किसी भी कारण से मृत्यु हो जाती है तो उसके नामित व्यक्ति (nominee) को 2 लाख रू की राशि मिलती है और इसमें किसी बीमारी, दुर्घटना या अन्य कारणों से मौत होने पर भी पूरा लाभ दिया जाता है .

आवेदन ऐसे करें

इस योजना से जुड़ने के लिए आपको कहीं दौड़-भाग करने की जरूरत नहीं है बस आप उस बैंक में जाएं जहां आपका saving account है और वहां एक simple form भरना होता है और auto debit सुविधा को activate करना होता है जिससे हर साल 330 रू खुद-ब-खुद आपके खाते से कट जाएगें और कई बैंक अब online registration की सुविधा भी दे रहे हैं और Net banking या मोबाइल ऐप से भी इसे activate किया जा सकता है.

ALSO READ – किसानों को PM Kusum Yojana से बिजली का बिल ZERO ऐसे करे आवेदन 2025

पात्रता

  • उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए
  • बैंक खाता active और KYC पूरा होना चाहिए
  • हर साल योजना की automatic renewal जरूरी है
  • मृत्यु के समय nominee का नाम और detail सही होना चाहिए

Leave a Comment