पीएम मोदी ने शुरुआत में ही साफ कर दिया कि भारत की सोच शांति और समृद्धि वाली है और उन्होंने कहा कि हमने हमेशा बुद्ध का रास्ता अपनाया है और पर यह भी याद रखना जरूरी है कि शांति की राह ताकत से होकर गुजरती है और कमजोर होना विकल्प नहीं है.
2. सीजफायर पर अमेरिका को मिला जवाब
पीएम मोदी ने खुलासा किया कि 9 मई की रात अमेरिका के उपराष्ट्रपति का फोन आया था और वह लगातार एक घंटे तक कॉल करते रहे पर वह सेना के साथ मीटिंग में थे और बाद में कॉल बैक किया गया तभी अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने बताया कि पाकिस्तान कुछ बड़ा करने की फिराक में है और इस पर मोदी का जवाब था अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी.
ALSO READ – क्या Mistral AI, ChatGPT को टक्कर दे सकता है जाने विस्तार से 2025
3. ऑपरेशन महादेव पर विपक्ष को करारा जवाब
पीएम मोदी ने बताया कि हमारे जवानों ने पहलगाम में ऑपरेशन महादेव चलाकर आतंकियों को ढेर किया है और पर विपक्ष सवाल उठा रहा है कि यह ऑपरेशन सोमवार को ही क्यों हुआ और क्या सावन के सोमवार के लिए टाइमिंग तय की गई थी? तो उन्होंने कहा की जब कार्रवाई नहीं होती है तो कहते हैं सरकार क्या कर रही है और जब कार्रवाई होती है तो पूछते हैं अभी क्यों? और फिर क्या सदन में इसी तरह से जवाव दिए गए.
4. कांग्रेस की सोच है सेना विरोधी
मोदी ने कहा कि कांग्रेस का सेना के खिलाफ निगेटिव रवैया नया नहीं है पर कारगिल विजय दिवस का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने न तो उस विजय को अपनाया और न ही उसका गौरव किया और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस दोनों एक जैसी भाषा बोल रहे हैं और यहां तक कि अल्पविराम और पूर्णविराम तक मेल खा रहे हैं.
5. पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का आरोप
पीएम मोदी ने कहा कि देश हैरान है कि कांग्रेस अब खुलेआम पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही है और कांग्रेस खुद पूछती है कि पहलगाम के हमलावर पाकिस्तान से थे तो सबूत दीजिए और पाकिस्तान भी यही सवाल पूछ रहा है यह क्या संयोग है या कोई साजिश?