Perplexity AI क्या है और ये बाकी AI tools से अलग कैसे है जाने वजह

By Shiv

Published on:

Perplexity AI क्या है और ये बाकी AI tools से अलग कैसे है जाने वजह

Perplexity AI एक smart question-answer टूल है जो internet से real-time जानकारी लेकर सीधा और साफ और point-to-point जवाब देता है और जहाँ बाकी AI tools जैसे ChatGPT या Gemini थोड़ा घुमा फिराकर बात करते हैं वहीं Perplexity सीधे सवाल का सीधा जवाब देता है और उसके नीचे उसी से जुड़ी वेबसाइट का नाम भी दिखाता है.

Perplexity AI कैसे काम करता है

इस टूल में आप सवाल वैसे ही पूछ सकते हो जैसे किसी दोस्त से पूछते हो जैसे Example के तौर पर अगर आप लिखते हो 2025 में कौन सी सबसे सस्ती electric bike इंडिया में लॉन्च हुई? तो ये टूल आपको एकदम updated जवाब देगा की XYZ कंपनी ने 79,000 रू में ABC मॉडल लॉन्च किया है.

ALSO READ – Gamma AI: अब Slide Presentation ऐसे बनाऐं मात्र 1 मिनट में 2025

इससे क्या फायदा है और Google से बेहतर क्यों है

सबसे बड़ा फायदा यही है कि ये answer में time waste नहीं करता और ना तो ये ads दिखाता है और ना sponsored links. बस सीधे आपके सवाल का पूरा जवाब देता है और हाँ follow-up सवाल पूछने पर यह पहले वाले conversation को याद रखता है यानी की बात का flow बना रहता है और Google सिर्फ link देता है पर Perplexity आपको final answer भी देता है और वो भी एकदम आसान भाषा में जो की लोग competitive exam की तैयारी कर रहे हैं या जिनको daily current affairs जानने हैं उनके लिए यह एकदम perfect tool है.

कौन-कौन लोग Perplexity को यूज कर रहे हैं

बहुत से researchers, news writers, bloggers और YouTube script writers अब Perplexity पर switch कर चुके हैं और Reason simple है यह fast है और clean भी है और ज्यादा dimaag वाला है और कुछ teachers इसे question paper सेट करने में भी use कर रहे हैं और जो students smart हैं वो इससे study tips और ready-made notes भी बनवा रहे हैं.

क्या ये फ्री है और कैसे शुरू करें

हाँ यह completely free है तो आपको ना तो कोई account बनाना है और ना कोई login करना है बस website खोलो सवाल टाइप करो और जवाब लो इससे simple कुछ नहीं हो सकता और कोई trial version भी नहीं है कोई ad popup नहीं है एकदम साफ और simple interface.

भारत में अब लोग इसे क्यों अपनाने लगे हैं

शुरुआत में India में लोग इससे unfamiliar थे पर अब जैसे-जैसे digital awareness बढ़ रही है वैसे-वैसे ही लोगों समझने लगे हैं कि Perplexity AI एक smart digital partner है और इससे ना सिर्फ time बचता है बल्कि सही जानकारी भी मिलती है.

Leave a Comment