बीवी से हुई लड़ाई तो पति ने मारी खुद को गोली गोरखपुर में बवाल

By Shiv

Published on:

गोरखनाथ इलाके में शुक्रवार रात को सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था पर रात करीब 9 बजे एक मकान की छत से गोली चलने की आवाज ने पूरे मोहल्ले को हिला कर दिया पर लोग इसे समझ ही नहीं पाए कि आखिर क्या हुआ लेकिन कुछ ही मिनट में सारी सच्चाई सामने आ गई और मालूम चला की घर के मालिक अमित त्रिपाठी ने ही खुद को गोली मार ली थी.

बीवी से लड़ाई हुई और अमित खुद को ही उड़ा दिया

अमित रोज की तरह काम से घर लौटा पर इस बार वह शराब के नशे में था और घर में घुसते ही किसी बात पर पत्नी से झगड़ा शुरू हो गया और बहस तेज हो हुई फिर अमित गुस्से में ऊपर छत पर चला गया पर यहाँ घरवाले सोच रहे थे कि वो बस नाराज होकर बैठा है पर तभी छत से गोली चलने की तेज आवाज आई और जब बीवी दौड़कर ऊपर पहुंची तो उसने देखा कि अमित खून में लथपथ पड़ा है.

ALSO READ – रोज 1GB, फ्री कॉल, रात में फ्री डेटा ₹199 का प्लान है धमाका

पड़ोसी दौड़े और पुलिस आई फिर अमित को अस्पताल ले जाया गया

आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए और किसी ने तुरंत 112 नंबर पर फोन किया तब पुलिस आई और देखा कि अमित अब भी सांस ले रहा है और बिना देर किए उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया और वहाँ डॉक्टरों ने कहा की हालत बेहद नाजुक है.

अमित ट्रेवल्स का काम करता था और खुद की गाड़ी भी थी

अमित मूल रूप से संतकबीरनगर के बेलौली गांव का रहने वाला है जो गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में किराए के मकान में रहता है और बीवी और दस साल के बेटे के साथ ट्रेवल्स का काम करता है और खुद की कार भी है यह देखने में सब ठीक लगता था और घर के अंदर लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था.

पुलिस को छत से पिस्टल मिली जो अवैध निकली

जब पुलिस ने छत पर जांच की तो पास में एक पिस्टल पड़ी हुई थी और पूछताछ में पता चला कि वो पिस्टल अमित की थी पर उसके पास पिस्टल का लाइसेंस नहीं था यानी असलहा अवैध निकला और पुलिस अब ये पता कर रही है कि अमित के पास ये पिस्टल आई कहां से.

C.O. ने क्या कहा

गोरखनाथ सर्किल के C.O. रवि कुमार सिंह ने बताया कि अमित और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था और उन्होंने कहा की फिलहाल अमित की हालत गंभीर है और पिस्टल को कब्जे में लेकर जांच भी शुरू कर दी गई है.

Leave a Comment