Realme ने मई 2023 में Narzo N53 को भारत में लॉन्च किया था और इसकी कीमत रखी गई सिर्फ ₹9999 और इतने कम दाम में 5G support व स्टाइलिश डिजाइन और दमदार बैटरी जैसी चीजें मिलेंगी और किसी ने सोचा नहीं था की लॉन्च के साथ ही यह फोन budget segment में छा गया.
display
फोन में 6.74 इंच की बड़ी display मिलती है जो 90Hz refresh rate के साथ आती है और इसमें 50MP का main कैमरा और 8MP का front camera है जो अच्छी quality की photos क्लिक करता है और 5000mAh की battery और 33W fast charging इसे दिनभर इस्तेमाल के लिए परफेक्ट बनाते हैं.
ALSO READ – सिर्फ ₹9999 में Itel P55 5G सस्ता, फुल स्पीड वाला 5G फोन
प्रोसेसर
Realme Narzo N53 Android 13 पर चलता है और UniSoC T612 प्रोसेसर से लैस है और जो normal use के लिए काफी smooth performance देता है और इसका slim look और flat design लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और 9999 रू की कीमत में इतने सारे features देखकर लोग यही कह रहे हैं की अब महंगे phone क्यों लें और जब सस्ता भी सब कुछ दे रहा है.