OG worldwide Box Office पवन कल्याण की फिल्म ने पहले दिन ₹154 करोड़ की धमाकेदार कमाई की, Coolie, Leo, Jawan और Animal को पीछे छोड़ते
OG ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाका
OG worldwide Box Office collection day 1 ने साफ कर दिया है कि पवन कल्याण की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ इंडिया तक सीमित नहीं है बल्कि इंटरनेशनल लेवल तक फैली हुई है और फिल्म ने पहले ही दिन ₹154 करोड़ की कमाई कर इंडस्ट्री में नया रिकॉर्ड बना दिया है और यह फिल्म पवन कल्याण के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली मूवी बन चुकी है और साथ ही Indian cinema की टॉप 10 ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गई है.
यह भी पढें – Xiaomi 17 Pro Max Specifications: खरीदें बिल्कुल कम कीमत में
भारत में शानदार शुरुआत
Box Office में फिल्म की शुरुआत paid previews से ही जबरदस्त रही और Sacnilk के मुताबिक OG ने सिर्फ previews से ही ₹20.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है और इसके बाद पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ₹70.75 करोड़ और जुड़ गए है और जिससे सिर्फ domestic market में ही फिल्म ने ₹91 करोड़ नेट और ₹100 करोड़ से ज्यादा gross कलेक्शन कर लिया है और यह आंकड़ा बताता है कि फिल्म का craze थिएटर्स में किस लेवल पर देखने को मिला है.
Overseas मार्केट में भी कमाल
OG worldwide Box Office collection day 1 का बड़ा हिस्सा overseas market से भी आया है और अमेरिका में paid premieres से ही फिल्म ने $3 million यानी लगभग ₹26 करोड़ कमा लिए है और वहीं पूरे overseas में पहले दिन का कुल कलेक्शन $6 million (करीब ₹50 करोड़) तक पहुंच गया यानी इसका मतलब साफ है कि पवन कल्याण का स्टारडम सिर्फ इंडिया तक ही नहीं बल्कि North America और Southeast Asia तक छाया हुआ है.
OG ने पछाड़े बड़े Blockbusters
पहले दिन की कमाई में OG ने कई बड़े superstars की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है और रणबीर कपूर की Animal (₹116 करोड़), शाहरुख खान की Jawan (₹128 करोड़) और विजय की Leo (₹143 करोड़) और रजनीकांत की Coolie (₹153 करोड़) सभी इस फिल्म से नीचे रह गईं साथ ही OG ने इन सभी फिल्मों को मात देकर साबित किया कि पवन कल्याण का magic अब भी कायम है.
सिर्फ Salaar और KGF 2 से पीछे
हालांकि OG कुछ रिकॉर्ड्स से थोड़ा पीछे रह गई हैं बता दें की प्रभास की Salaar (₹158 करोड़) और यश की KGF Chapter 2 (₹159 करोड़) को यह फिल्म मात नहीं दे पाई है तो वहीं Pushpa 2 (₹274 करोड़), RRR (₹223 करोड़) और Baahubali 2 (₹215 करोड़) जैसी फिल्मों का आंकड़ा अभी भी काफी दूर है पर यह तो fact भी कम नहीं कि बिना pan-India tag के भी OG ने Box Office ₹154 करोड़ का कलेक्शन करके दिखाया है.
यह भी पढें – Replika AI बनेगी आपकी Girlfriend? जानिए कैसे अपनी आवाज से करें दिल की बातें 2025
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
OG को डायरेक्ट किया है Sujeeth ने फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर Ojas Gambheera (पवन कल्याण) के इर्द-गिर्द घूमती है और जो 10 साल बाद मुंबई लौटता है और अपने दुश्मन Omi Bhau (इमरान हाशमी) से भिड़ता है और फिल्म में Priyanka Mohan, Arjun Das, श्रीया रेड्डी और प्रकाश राज भी अहम किरदारों में नजर आते हैं और Box Office पर इस तरह की gangster drama कहानी दर्शकों को शुरुआत से ही पकड़ कर रखती है.
OG का कलेक्शन
OG worldwide box office collection day 1 ने जो कमाई की है वह कई वजहों से खास है और पहली बात तो यह फिल्म pan-India release नहीं थी और इसके बावजूद इसके ₹150 करोड़ से ज्यादा का opening day कलेक्शन करना अपने आप में बड़ा record है और दूसरी बात की पवन कल्याण लंबे समय से politics में एक्टिव रहे हैं और फिल्मी करियर से थोड़ी दूरी बना ली थी और ऐसे में उनकी वापसी को fans ने grand celebration में बदल दिया.
आने वाले दिनों का अनुमान
Trade experts का मानना है कि फिल्म का weekend कलेक्शन और भी बड़ा होगा और अगर यही speed बनी रही तो OG आसानी से 3-4 दिन में ₹400 करोड़ का worldwide कलेक्शन पार कर सकती है पर खासकर Telugu states में इसका craze बहुत ज्यादा है और overseas market में भी strong hold दिख रही है.