नोएडा की प्रिया शर्मा को प्रेम जाल में फंसाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और नाम बदलकर खुशबू खातून बनाने का मामला सामने आया है.
नोएडा से चेन्नई तक पहुंची कहानी
उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां गढ़ी चौखंडी गांव की रहने वाली प्रिया शर्मा का धर्म परिवर्तन कराकर उसका नाम बदल दिया गया और मामला तब और गंभीर हुआ जब महिला की मां ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की और इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को चेन्नई से बरामद किया.
यह भी पढें – Akshay Kumar बर्थडे वेटर से बने रातोंरात सुपरस्टार 2025
हाईकोर्ट का आदेश और पुलिस की कार्रवाई
प्रिया शर्मा की मां ने याचिका में बताया कि उनकी बेटी को राजा मियां उर्फ एहसान हुसैन और जहीर बाबू घर से लेकर चले गए थे और इसके बाद बेटी का कोई पता नहीं चला फिर कोर्ट ने 8 सितंबर को महिला को पेश करने का आदेश दिया और आदेश मिलते ही थाना फेस-3 पुलिस ने टीम गठित की और तलाश शुरू की और आखिरकार महिला को तमिलनाडु के चेन्नई से ढूंढ निकाला गया.
जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
जांच में पता चला कि बिहार के सीवान निवासी राजा मियां ने प्रिया शर्मा को प्रेम जाल में फंसाया गया और धमकी और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया गया और नाम बदलकर खुशबू खातून रख दिया गया और पुलिस के मुताबिक महिला ने पूछताछ में बताया कि वह मुस्लिम धर्म अपना चुकी है और शरिया कानून सीख रही है.
निकाह और फर्जी दस्तावेज
पुलिस को मिले निकाहनामे में बड़े खुलासे हुए हैं और इसमें प्रिया शर्मा के पिता का नाम फर्जी दर्ज किया गया है और आरोपी की मां अनीशा बेगम को प्रिया की फूफी और भाई इरशाद को उसका असली भाई बताया गया है और इस तरह कानून को धोखा देकर निकाह कराया गया है और पुलिस के मुताबिक 1 मई 2025 को बहरामपुर गांव में निकाह हुआ है और इस पूरे खेल में काजी मोहम्मद अजीमुद्दीन की भूमिका भी सामने आई.
यह भी पढें – पथरी क्या खाने से होती है: Full जानकारी आसान भाषा में 2025
पहले से शादीशुदा और मां होने के बावजूद निकाह
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्रिया शर्मा पहले से ही शादीशुदा थी और उसका तलाक भी नहीं हुआ था और वह अपने पति शिवम शर्मा और 6 साल के बेटे के साथ रह रही थी पर इसके बावजूद आरोपी ने उससे निकाह कर लिया फिर यह पूरा मामला जबरन धर्म परिवर्तन के मामलों की गंभीरता को और बढ़ा देता है.
गिरफ्तारी और केस दर्ज
गढ़ी चौखंडी चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है और इनमें मुख्य आरोपी राजा मियां व उसके पिता बिस्मिल्लाह मियां, मां अनीशा बेगम, भाई इरशाद और काजी मोहम्मद अजीमुद्दीन शामिल हैं और पुलिस ने राजा मियां व उसके पिता और मां को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया है जहाँ कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है और इरशाद और काजी की तलाश जारी है.
आरोपी और पीड़िता की मुलाकात कैसे हुई
पुलिस की जांच से पता चला कि राजा मियां पिछले कुछ समय से गाजियाबाद के बहरामपुर गांव में किराए पर रह रहा था और वहीं उसकी मुलाकात प्रिया शर्मा से एक प्राइवेट कंपनी में हुई और धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी और फिर उसने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और पहले भी पुलिस ने महिला को बरामद किया था पर उस वक्त उसने पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था फिर बाद में वह अपने घर लौट गई थी.
कोर्ट और पुलिस की आगे की कार्रवाई
महिला को अब हाईकोर्ट में पेश कर दिया गया है और कोर्ट के आदेश के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी और पुलिस का कहना है कि इस केस में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
बड़ा सवाल
Noida Priya Sharma Conversion Case सिर्फ एक महिला की कहानी नहीं है बल्कि उस समाज के सामने खड़े गंभीर सवाल की ओर इशारा करता है की आखिर कैसे कोई पहले से शादीशुदा और बच्चे वाली महिला को प्रेम जाल में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन करा सकता है? और इस मामले ने जबरन धर्म परिवर्तन के खतरनाक पहलू को उजागर कर दिया है.