नोएडा हादसा में सीवर टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस से दो सफाईकर्मियों की मौत हो गई. नोएडा हादसा ने सेफ्टी इंतज़ामों पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
नोएडा हादसा कैसे हुआ
नोएडा हादसा सेक्टर-115 के सीवेज पंपिंग स्टेशन पर नोएडा अथॉरिटी की तरफ से सफाई के लिए दो प्राइवेट सफाईकर्मी बुलाए गए थे और जैसे ही दोनों टैंक में उतरे तो जहरीली गैस की वजह से उनकी हालत बिगड़ गई और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई और नोएडा हादसा इतना अचानक हुआ कि जब तक पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची तो तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं.
यह भी पढें – Synthesia AI Avatars कैसे बदल रहा है Video Making का तरीका
नोएडा हादसा में जान गंवाने वाले कौन थे
नोएडा हादसा में जिनकी जान गई है उनकी पहचान खुशहाल (24) और विकास (26) के रूप में हुई है. दोनों अलीगढ़ जिले के महुआखेड़ा गांव के रहने वाले थे और फिलहाल नोएडा के बरौला गांव में रह रहे थे.
नोएडा हादसा के बाद पुलिस की कार्रवाई
नोएडा हादसा की जानकारी मिलते ही थाना सेक्टर-113 पुलिस और DCP की टीम मौके पर पहुंची और फिर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों के बयान दर्ज किए गए है परिवार की शिकायत पर 2 ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है अब पुलिस जांच कर रही है कि नोएडा हादसा लापरवाही से हुआ या सेफ्टी गाइडलाइन तोड़ी गई है.
यह भी पढें – Pictory AI Text से Video बनाना Creators का Game Changer जानिए कैसे
नोएडा हादसा पर परिजनों का आक्रोश
नोएडा हादसा के बाद मृतकों के परिवार और आसपास के लोगों में गुस्सा साफ दिखा है और आरोप है कि सफाईकर्मियों को कोई सेफ्टी किट या ऑक्सीजन मास्क नहीं दिया गया है अगर सही इंतजाम होते तो नोएडा हादसा टल सकता था.