₹6500 में Motorola G34 5G, अब 5G सबके लिए 2025

By Shiv

Published on:

6500 में Motorola G34 5G

अगर आप सोच रहे थे कि 5G phone महंगे होते हैं तो अब वक्त बदल चुका है वता दें की Motorola G34 5G market में सिर्फ ₹7499 में मिल रहा है और अगर आपके पास पुराने phone का exchange है या card offer है तो इसकी कीमत मात्र 6500 रू तक भी आ जाती है.

इस budget phone में क्या मिलेगा

इसमें आपको मिलता है 4GB RAM और 128GB storage व Processor है Snapdragon 695 का जो normally महंगे phones में आता है और इसकी performance daily use के लिए बढ़िया है और PUBG जैसे games भी smooth चलते हैं.

ALSO READ – बेटियों को सरकार की सबसे दमदार स्कीम जो हर माता-पिता के लिए है 2025

battery और camera भी कमाल

Phone में है 5000mAh की battery है जो पूरे दिन आराम से चलती है और Camera भी काफी ठीक है और दिन में अच्छी photos निकलती हैं और night mode भी काम का है. और अगर आप कम price में एक branded 5G phone चाहते हैं जो लंबे समय तक चले और अच्छा दिखे तो आपके लिए Motorola G34 5G एक perfect option हो सकता है और इसका near-stock Android look simple है और bloatware भी नहीं है.

Leave a Comment