देव ठाकुर नाम का एक नौजवान हरिद्वार में कैंटीन में काम करता था और एकदम शांत व मेहनती और अकेला लड़का शुक्रवार को जैसे ही वो मुरादाबाद के अपने पुश्तैनी घर पहुंचा तो उसकी किस्मत भी उसी दिन बदल गई और घर पहुंचकर उसने सिर्फ इतना कहा की अपने हिस्से की जमीन बेचनी है और बस इसी एक लाइन ने उस दिन की शाम को खूनी बना दिया.
चाचा-ताऊ से कहासुनी और फिर आई राजनीति की छाया
घर में पहले से ही रिश्तों की दीवारें कमजोर थीं और चाचा श्याम सिंह और ताऊ मुनमुन पहले से नाराज थे और जब बात बढ़ी तो वार्ड-48 के भाजपा पार्षद कुलदीप सिंह के भाई हरिओम और भतीजा मोनू भी पहुंच गए और मामला तब और बिगड़ा जब हरिओम ने देव को बीच में न बोलने की धमकी दी लेकिन देव चुप नहीं रहा.
ALSO READ – Perplexity AI क्या है और ये बाकी AI tools से अलग कैसे है जाने वजह
लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से देव को घेरकर मारा गया
गुस्से में हरिओम और मोनू अपने घर से लाठी और रॉड लेकर आ गऐ फिर देव को बेरहमी से पीटा गया वह चिल्लाता रहा गिड़गिड़ाता रहा पर कोई नहीं रुका वहां आसपास हरिओम के घर के कुछ और लोग भी मौजूद थे.
मोहल्ले वालों ने देखा कुछ कर नहीं सके
जब तक मोहल्ले में लोग शोर सुनकर पहुंचे तो सब कुछ खत्म हो चुका था और आरोपी वहां से भाग चुके थे पर एक जवान लाश जमीन पर पड़ी थी और पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा था और सब देख रहे थे पर किसी के भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि यह सब इतनी जल्दी कैसे हो गया.
पुलिस पहुंची जांच शुरू हुई, पर आरोपी अब भी गायब
घटना की सूचना मिलते ही सीओ कटघर और थाना प्रभारी वहां पहुंचे और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है केस दर्ज हुआ है और कुछ लोगों से पूछताछ भी हुई है पर हरिओम और मोनू जो की मुख्य आरोपी हैं वो अभी तक फरार हैं और पुलिस लगातार दबिश दे रही है पर अब तक नतीजा शून्य है.
मां अस्पताल में है, बेटे की लाश घर में
देव की मां ऋषिकेश में अस्पताल में भर्ती हैं और पिता और भाई पहले ही दुनिया छोड़ चुके हैं अब घर में सिर्फ खामोशी है और एक बेटा था जो कुछ दिन की छुट्टी में घर आया था वो अब तिरंगे में लिपटकर जा रहा है मोहल्ले वाले कहते हैं उसने किसी का क्या बिगाड़ा था? बस अपना हिस्सा मांग रहा था.







