देश में मानसून अब काफी रफ्तार पकड़ चुका है और इसकी धमक अब उत्तर और दक्षिण भारत दोनों में सुनाई देने लगी है मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है कि 8 से 13 जून तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं.
ये भी पढें – यूपी पुलिस भर्ती 2025 की सबसे बड़ी हलचल 15 जून तक 24 हजार पदों बंपर भर्ती

यूपी में 11 जून को बदलने लगेगा मौसम का मिजाज
मानसून की तैयारी कैसे करें
उत्तर प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने वाली है लेकिन इसके साथ ही खतरा भी बढ़ रहा है क्योकि
10 जून तक मौसम शुष्क रहेगा और
11 जून के बाद हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है पर
12 और 13 जून को कुछ जिलों में तेज गरज और चमक के साथ मूसलधार बारिश का अनुमान लगाया गया है.
इन जिलों में रेड अलर्ट हुआ जारी
वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, लखनऊ, बहराइच, बलरामपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, जौनपुर सहित आसपास के जिले में हुआ रेड अलर्ट जारी साथ में
तेज हवाएं जिसकी हवा की रफ्तार 30–50 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है.
उत्तराखंड में भी बताया खतरे का संकेत
Himalayan state Uttarakhand को भी 11 से 13 जून के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग ने कहा है कि 40–50 किमी/घंटा तेज हवाओं के साथ भूस्खलन होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
दक्षिण भारत में भारी से भारी बारिश की आशंका
केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना के लिए भी बड़ी खबर है कि
10 से 13 जून के दौरान तेज बारिश का अनुमान है और
केरल और तटीय कर्नाटक में Very Heavy Rainfall की चेतावनी जारी कर दी गई है और
बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है.
पूर्वोत्तर राज्यों में मूसलधार बारिश का हो सकता है कहर
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंड में 7 से 13 जून तक लगातार बारिश की संभावना है पर
असम और मेघालय में 10 से 13 जून तक खासतौर पर भारी बारिश का खतरा ज्यादा है.
दिल्ली और NCR में लू और धूलभरी आंधी का कहर जारी
दिल्ली-एनसीआर में राहत की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं दिख रही है और
8 से 10 जून तक पारा 44°C हो सकने की आशंका है साथ ही
धूलभरी आंधी और गर्म हवाएं परेशान कर सकती हैं ध्यान दें कि
बुजुर्गों और बीमार लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई हैं.
चेतावनी मछुआरों के लिए समंदर में मत जाएं
IMD ने मछुआरों को 7 से 11 जून तक अंडमान सागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में न जाने की चेतावनी दी है.