Ajit Doval का रूस दौरा, ट्रंप की धमकियों के बीच मोदी सरकार का करारा जवाब है. भारत ने साफ कहा है कि Russia से तेल खरीदना जारी रहेगा, क्योंकि यह राष्ट्र हित में है.
ट्रंप के गुस्से का नहीं हुआ कोई असर
Donald Trump बार-बार India को Russia से तेल न खरीदने की धमकी दे रहे हैं और पहले ही भारत पर 25% टैरिफ लगा चुके ट्रंप अब और बढ़ाने की बात कर रहे हैं पर भारत ने बहुत साफ शब्दों में कह दिया है कि उसकी प्राथमिकता Nation Interest है. जब Russia से सस्ता तेल मिल रहा है तो भारत उसे छोड़ेगा नहीं.
यह भी पढें – नया AI का Microsoft Copilot घंटो का काम मिनटों में करने का आसान तरीका
मोदी सरकार का स्मार्ट जवाब
अमेरिका की धमकियों के बीच PM Modi ने जो प्लान बनाया है वो ट्रंप की सोच से बाहर है और अब National Security Advisor Ajit Doval सीधे Moscow जा रहे हैं और वो रूस में हाई-लेवल मीटिंग करेंगे जिसमें की Defence और Energy Cooperation को लेकर नई डील्स हो सकती हैं.
भारत-रूस के रिश्ते पर तीसरे की एंट्री नहीं
India ने पहले ही साफ कर दिया है कि Russia के साथ उसका रिश्ता समय की कसौटी पर खरा उतरा है पर दोनों देशों की Strategic Partnership में कोई तीसरा पक्ष दखल नहीं दे सकता है इसी वजह से Doval का दौरा Symbolic भी है और Strategic भी.
यह भी पढें – ऐसे चलाऐ UPI आप भी बन सकते है बिलियनर, जाने 1 अरब 13 लाख करोड़ रुपए पूरा सच
अमेरिका को मिला करारा जवाब
Trump का कहना है कि रूस से तेल खरीदने से युद्ध में उसे फंडिंग मिलती है पर India ने पलटवार में कहा कि खुद अमेरिका भी तो Russia से Uranium खरीदता है और इतना ही नहीं America अब भी Russia से Chemicals व Fertilizers और Palladium जैसे प्रोडक्ट्स की डिमांड करता रहता है और India ने बताया कि European Union भी Russia से बराबर Trade कर रहा है और वो ना सिर्फ Natural Gas बल्कि Fertilizers, Steel, Machinery और Mining Equipment भी Import कर रहा है औऱ ऐसे में सिर्फ भारत को ही टारगेट करना Hypocrisy है.
रूस के साथ अब और गहरे होंगे रिश्ते
Ajit Doval के इस दौरे से साफ हो गया है कि Modi Government अब रूस के साथ और Strong Partnership बनाने जा रही है और Oil, Defence और Technology के अलावा कई नए सेक्टर्स में भी India-Russia डील्स हो सकती हैं पर इस विजिट का मकसद सिर्फ बातचीत ही नहीं है बल्कि ट्रंप को कड़ा Message देना भी है.