Lucknow में आज सभी स्कूल 1 से 12 तक बंद रहेंगे. Heavy rain और खराब मौसम के कारण District Magistrate ने आदेश जारी किया है.
लखनऊ में आज सभी स्कूल बंद DM ने जारी किया आदेश
Lucknow के District Magistrate Visakh G Iyer ने बुधवार देर रात आदेश जारी किया कि आज यानी गुरुवार को शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल (कक्षा 1 से 12) बंद रहेंगे और इसका कारण भारी बारिश और खराब मौसम के कारण बच्चों की safety को ध्यान में रखते हुए यह अहम फैसला लिया गया है और शहर के कई इलाकों में waterlogging हो चुका है और public transport भी प्रभावित है.
यह भी पढें – Dengue से बचाव के असरदार घरेलू उपाय, घर बैठे अपनाएं यह आसान देसी तरीके
मौसम विभाग का लखनऊ में अलर्ट और अगले 48 घंटे का अनुमान
IMD (India Meteorological Department) ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगले 48 घंटे में UP में monsoon activity और तेज होगी. और Bay of Bengal में बना low-pressure area monsoon को और active कर रहा है तथा इसके चलते state के कई हिस्सों में widespread light to moderate rain के साथ isolated heavy showers देखने को मिल सकते हैं.
सिर्फ लखनऊ ही नहीं, कई राज्यों में खराब मौसम का असर
Lucknow के अलावा उत्तर भारत के कई हिस्सों में heavy rain और bad weather की वजह से हालात बिगड़े हुए हैं व IMD ने दिल्ली, NCR, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में moderate से heavy rain का अनुमान लगाया है और तेलंगाना के कुछ जिलों में red alert जारी हुआ है जबकि Himachal Pradesh, Uttar Pradesh, Jammu & Kashmir, Maharashtra और Assam में orange alert लगाया गया है.
यह भी पढें –सिर्फ छींक नहीं यह है एलर्जी (Allergy) जानिए बचाव और कारगार देसी नुस्खे
लखनऊ ही नही हिमाचल में बारिश से तबाही, अब तक 126 मौतें
Himachal Pradesh में monsoon इस बार कहर बनकर बरसा है और तो PTI की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 126 लोग rain-related incidents में अपनी जान गंवा चुके हैं और 36 लोग अभी भी लापता हैं वाकी State में 63 flash floods, 31 cloudbursts और 57 major landslides हो चुके हैं.
लखनऊ के लगभग Telangana में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Telangana में heavy rain ने normal life पूरी तरह disturb कर दी है और कई arterial roads पर waterlogging हो गया है और नदियां-नाले उफान पर हैं.
लखनऊ में बच्चों को मिला Unexpected Holiday का तोहफ़ा
जहां बारिश से बड़ों को दिक्कत हो रही है तो वहीं बच्चों के लिए यह मौसम bonus बन गया है क्योकी School बंद होने की खबर मिलते ही बच्चों ने सुबह-सुबह ही बारिश में खेलने का plan बना लिया.