लखनऊ में Delivery Boy को दबंगों ने की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई, 1 Viral Video से मचा हड़कंप

By Sonam Singh

Published on:

Delivery Boy

Lucknow Delivery Boy Beaten Video वायरल, दबंगों ने बीच सड़क पर युवक को लात-घूसों और बेल्ट से पीटा. घटना विकास नगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है

Viral Video ने मचाया बवाल

Lucknow में Delivery Boy के पीटते का Video सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और Facebook से लेकर X (Twitter) तक हर जगह लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और इसमें साफ देखा जा सकता है कि कुछ दबंग युवक एक बाइक सवार को घेरकर बेरहमी से पीट रहे हैं. और लात-घूसों से मारने के साथ ही बेल्ट का इस्तेमाल किया गया है और लोग इसे Zomato Delivery Boy से जोड़ रहे हैं पर अभी तक इसकी official confirmation नहीं हुई है और जानकारी के मुताबिक यह घटना लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र के अखिलापुर तिराहे की बताई जा रही है.

यह भी पढें – Swami Chaitanyananda Saraswati arrest: व्हाट्सएप चैट्स से खुला बड़ा राज

Video में दिखा खौफनाक मंजर

वीडियो में नजर आता है कि 3-4 दबंग युवक सड़क पर खड़े एक Delivery Boy युवक को घेरकर बुरी तरह मार रहे हैं और भीड़ जुटी है पर कुछ लोग बचाने की कोशिश करते हैं पर दबंग एक-एक करके उसे बेल्ट और लात-घूसों से पीटते रहते हैं.

एक वक्त ऐसा आता है जब Delivery Boy युवक को बाइक समेत धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया जाता है और इसके बाद बेल्ट से लगातार वार होते हैं. और सबसे हैरानी की बात यह रही कि दबंगों के चेहरे पर पुलिस का कोई डर नहीं था.

Social Media पर लोगों का गुस्सा

Lucknow Delivery Boy Video ने सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्से में ला दिया है और कई users ने लिखा कि यह Delivery Boy है जिसे ऑर्डर डिलीवर करने के दौरान पीटा गया.

बहुत से लोगों ने यूपी पुलिस को tag करते हुए action की मांग की है पर एक पोस्ट पर यूपी पुलिस ने भी reply करते हुए Lucknow Police को जांच करने और कार्रवाई करने के लिए कहा है यानी की मामला अब पुलिस तक पहुंच चुका है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात

यह पहला मौका नहीं है जब लखनऊ में किसी Delivery Boy को मारा-पीटा गया हो और अगस्त 2024 में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था और 19 अगस्त की रात रक्षाबंधन वाले दिन, मोहम्मद असलम नाम के Zomato Delivery Boy को गोमती नगर के विनीत खंड में पिटाई का शिकार होना पड़ा था और असलम का आरोप था कि उसका नाम पूछकर ही उसे मारा गया और उस वक्त भी यह केस वायरल हुआ और पुलिस को मजबूरी में कार्रवाई करनी पड़ी थी.

Law and Order पर बडा सवाल

Lucknow Delivery Boy Beaten Video ने एक बार फिर लखनऊ की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं की आखिर कैसे बीच सड़क पर दबंग खुलेआम पिटाई कर रहे हैं और पुलिस मौके पर मौजूद नहीं रहती है.

Delivery Boys जो लोगों तक खाना पहुंचाने का काम करते हैं और उनकी जान बार-बार खतरे में पड़ रही है और इससे उनके लिए डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है.

Local लोगों की राय

जहां यह घटना हुई है वहां के लोगों ने बताया कि देर रात सड़क पर यह मारपीट हुई थी और दबंगों ने युवक को घेरकर पीटा और सड़क पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी.

कई लोगों ने अपने mobile से इस पूरी घटना की recording की और वही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और Local लोग कह रहे हैं कि delivery agents का काम अब risky हो चुका है.

पुलिस की चुप्पी और उम्मीद

Lucknow Delivery Boy Beaten Video पर अभी तक पुलिस की ओर से कोई बड़ा बयान नहीं आया है और हालांकि सोशल मीडिया पर लखनऊ पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है.

यह भी पढें – Gorakhpur धर्म परिवर्तन: सिर पर रूमाल रख बीमारी दूर करने का 1 दावा, ब्यूटी पार्लर की आड़

और लोगों का कहना है कि अगर पुलिस पहले से सख्त कार्रवाई करती तो शायद ऐसे मामले दोहराए न जाते है और अब देखना होगा कि इस बार दबंगों को कितनी जल्दी पकड़ा जाता है.

डर में रहते हैं Delivery Boys

Delivery Boys अक्सर देर रात भी काम करते हैं और उन्हें नए-नए इलाकों में जाना पड़ता है पर कई बार रास्ते में बदमाश या दबंग उन्हें परेशान करते हैं और कुछ जगह उनसे खाना free में मांगा जाता है और मना करने पर मारपीट कर दी जाती है.

Lucknow Delivery Boy Beaten Video इसी डर को और पक्का करता है और साफ है कि delivery agents की सुरक्षा के लिए मजबूत कदम उठाने की जरूरत है.

एक viral खबर

Lucknow Delivery Boy Beaten Video सिर्फ एक viral खबर नहीं है बल्कि यह law and order पर एक बड़ा सवाल है और अगर राजधानी लखनऊ में ही delivery agents सुरक्षित नहीं हैं तो छोटे शहरों और कस्बों में उनकी हालत और मुश्किल हो सकती है.

और अब लोगों की नजर पुलिस की कार्रवाई पर टिकी है की इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि दबंगों के हौसले कितने बुलंद हैं और delivery workers कितने बड़े खतरे में जी रहे हैं.

Leave a Comment