लखनऊ: गोमतीनगर के एक लिव-इन प्रेमी-प्रेमिका के बीच का निजी झगड़ा अब कानूनी मामला बन गया है जहाँ 8 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही प्रेमी और प्रेमिका के रिश्ते का अंत गलियों में मारापीटी में सामने आया जब प्रेमी ने युवती को बाल पकड़कर घसीटा और थाने तक खींचकर ले गया और इस पूरी कहानी का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस पर सवालों की बौछार होना शुरू हो गई.
थाने के सामने हुई ये शर्मनाक घटना
यह घटना गोमतीनगर थाने की दीवार के पास की है जहाँ वायरल वीडियो में कैद की गई है कि युवक युवती के बाल पकड़कर घसीट रहा है और हाथ में हेलमेट लिया हुआ उसे मारने का प्रयास भी करता है पर युवती बार बार अपने मोबाइल को माँग रही थी लेकिन युवक कोई ध्यान न देते हुए उसे जबरन थाने के अंदर घसीट लेकर जा रहा है वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी खड़ा दिखाई दिया है पर कोई कार्रवाई नहीं करता और यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
ये भी पढें – CNG की रानी वापस आई Maruti Grand Vitara S-CNG & CNG वेरिएंट लॉन्च

8 साल का रिश्ता टूटा थाने की चौखट पर
थाने के प्रभारी ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक का नाम शाहनवाज है और पीड़िता राजाजीपुरम की निवासी है दोनों पिछले आठ वर्षों से एक दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे और दोनों विवेक खंड में एक सैलून मिलकर चलाते थे पर पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच आर्थिक और व्यक्तिगत तनाव बढ़ गया था जिसमें युवती का आरोप है कि शाहनवाज ने उससे रुपए उधार लिए और वापस नहीं किए और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा.
16 जून को हुई थी गम्भीर मारपीट
यह घटना 16 जून की है लेकिन तब युवती ने कोई तहरीर नहीं दी पर बुधवार को जैसे ही वीडियो वायरल हुआ उसने थाने में लिखित शिकायत दी और शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी शाहनवाज पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है इसके अलावा, मेडिकल जांच भी कराई गई है और आरोपी की तलाश अभी जारी है
फिरसे पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल
Biggest question is that थाने के सामने, पुलिसकर्मी की उपस्थिति में ऐसी घटना हुई, लेकिन तत्काल कार्रवाई क्यों नहीं हुई? वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी मूकदर्शक बना खड़ा रहा पर पुलिस ने अब दावा किया है कि वीडियो पुराना है और तब पीड़िता ने कोई शिकायत नहीं की थी, इसलिए कार्रवाई नहीं हो सकी लेकिन जनता और सोशल मीडिया ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.
लिव-इन रिश्तों और कानून का आमना सामना
इस घटना ने फिर दिखाया है कि लिव-इन रिलेशनशिप, जो वर्तमान समाज में बढ़ती रफ्तार से आम हो रहे हैं और कानूनी और आर्थिक तौर पर अत्यधिक जटिल हो सकते हैं पर विधि विशेषज्ञों की राय में यदि कोई पुरुष शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाता है तो वह बलात्कार की कैटेगरी में आ जाता है और वहीं, आर्थिक धोखाधड़ी और धमकी जैसे मामलों में कड़ी धाराएं लग सकती हैं.
फिलहाल की स्थिति में FIR दर्ज है और आरोपी फरार
पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और शाहनवाज को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है जल्द ही इस मामले पर महिला आयोग और सामाजिक संगठनों की भी प्रतिक्रिया आ सकती है.