Kushinagar Breaking News – उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के Tamkuhi Raj थाना क्षेत्र के Parsaun गांव में बुधवार की सुबह उस वकत सनसनी फैल गई जब लोगों ने गांव के एक बाग में blood-soaked युवक और किशोरी की लाशें पेड़ से लटकती देखीं और दोनों की हालत बेहद डरावनी थी और इस पूरी घटना ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया है.
सुबह का सन्नाटा टूटा चीखों से लटकते मिले दो शव
ग्रामीण जब खेत की ओर निकले तो आम के बाग में एक पेड़ से दो शव लटकते दिखे एक तरफ teenage girl और दूसरी तरफ एक युवक दोनों के चेहरे पर खून और शरीर पर चोट के गहरे निशान थे फिर तुरंत इसकी सूचना Tamkuhiraj Police Station को दी गई वहाँ के SHO सुशील शुक्ला अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और शव को पेड़ से उतारकर legal procedure यानी जांच प्रिक्रिया शुरू कर दी.
यह भी पढें – आगरा में हर गली में डॉक्टर? अब हर गली में पहुंचेगी पुलिस
युवक का सिर फटा मिला और किशोरी का चेहरा कुचला हुआ
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि Rahul Nishad नामक युवक के सिर पर गहरी चोट थी जबकि किशोरी Aashu Kushwaha का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था और ऐसी हालत में suicide theory को नकारा नहीं जा सकता है लेकिन foul play यानी हत्या की संभावना अधिक लग रही है लेकिन दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
घर से गायब थी किशोरी, युवक था इकलौता बेटा
किशोरी के पिता Ramdev Kushwaha ने बताया कि उनकी बेटी कल सुबह से लापता थी और इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को भी दी थी और वह कक्षा 8 की छात्रा थी जबकि राहुल 10वीं पास था और अपने घर में इकलौता बेटा था आशु तीन बहनों में एक थी और दोनों के बीच दोस्ती थी लेकिन क्या यह प्यार का मामला था या कुछ और इसपर पुलिस अभी जांच जारी है.
पुलिस का कहना है कि जल्द होगा खुलासा
SHO सुशील शुक्ला ने बताया कि हम पूरी गंभीरता से इस case की जांच कर रहे हैं Forensic टीम को बुलाया गया है और सभी angles पर probe की जा रही है और बहुत ही जल्द इस घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी.
गांव में गहराया सन्नाटा, परिवार में कोहराम
इस Double Hanging Case ने पूरे इलाके में हलचल सी मचा दी है दोनों परिवार सदमे में हैं और राहुल के माता-पिता बदहवास हैं जबकि आशु की मां बार-बार बेहोश हो रही है Love or Honour Killing इस सवाल का जवाब अब पोस्टमार्टम और जांच से ही मिलेगा.