Krishna Janmashtami 2025 Live: इस्कॉन मंदिर में कान्हा को लगेगा 500 व्यंजनों का भोग, मथुरा-वृंदावन में जबरदस्त उत्सव

By Shiv

Published on:

a building with many statues

Krishna Janmashtami 2025 Live मथुरा-वृंदावन समेत पूरे यूपी के मंदिर सज गए हैं. इस्कॉन मंदिर में 500 व्यंजनों का भोग लगेगा और लाखों भक्त जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होंगे.

Krishna Janmashtami 2025 Live: मथुरा और वृंदावन में शुरू हुआ जश्न

Krishna Janmashtami 2025 Live के मौके पर मथुरा और वृंदावन रोशनी और सजावट से जगमगा उठे हैं और कान्हा के जन्मदिन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है औरौ पूरे शहर में झांकियों व भजन-कीर्तन और सजाए गए मंदिरों का नजारा बेहद खास दिख रहा है.

यह भी पढें – Notion AI आपके काम को बनाएगा Smart, Notes से लेकर Summaries तक सब आसान

Krishna Janmashtami 2025 Live इस्कॉन मंदिर में 500 व्यंजनों का भोग

इस बार Krishna Janmashtami 2025 Live पर इस्कॉन मंदिर में कान्हा को 500 से ज्यादा व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा और मिठाइयों से लेकर पारंपरिक व्यंजन तक तथा हर डिश कृष्ण भक्ति से भरी होगी और भक्तों को इस भोग का प्रसाद भी मिलेगा जिससे माहौल और भी दिव्य बन जाएगा.

Krishna Janmashtami 2025 Live: लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे मथुरा-वृंदावन

Krishna Janmashtami 2025 Live के दौरान अनुमान है कि लगभग 60 लाख श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन पहुंचेंगे और होटल व गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं में पहले से ही बुकिंग फुल हो चुकी है.

Krishna Janmashtami 2025 Live इस अवसर पर सुरक्षा और ट्रैफिक की बड़ी तैयारियां

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए Krishna Janmashtami 2025 Live के लिए सरकार और प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है और कई रूट डायवर्ट किए गए हैं और पर मंदिरों का खुलने-बंद होने का समय भी बढ़ा दिया गया है और पुलिस और प्रशासन हर जगह अलर्ट मोड पर है ताकि किसी भक्त को कोई परेशानी न हो.

यह भी पढें – Pictory AI से Script को Seconds में Video में बदलो Editing की झंझट ही खत्म

Krishna Janmashtami 2025 Live: यूपी के अन्य शहरों में भी भव्य आयोजन

Krishna Janmashtami 2025 Live का जश्न सिर्फ मथुरा-वृंदावन तक सीमित नहीं है और नोएडा व गाजियाबाद तथा अयोध्या व काशी और प्रयागराज के मंदिर भी रोशनी और सजावट से जगमगा रहे हैं पर जगह-जगह रासलीला व भजन और झांकियां देखने को मिल रही हैं.

Krishna Janmashtami 2025 Live: भक्तों के लिए अविस्मरणीय अनुभव

Krishna Janmashtami 2025 Live पर जब रात 12 बजे कान्हा के जन्म का क्षण आएगा तो पूरे मथुरा-वृंदावन में घंटे-घड़ियाल और शंख की आवाज गूंजेगी और यही वो पल है जिसका इंतजार भक्त पूरे साल करते हैं पर इस दिव्य रात में हर कोई बस श्रीकृष्ण की भक्ति में डूब जाएगा.

Leave a Comment