IPL 2025: राहुल की 93 रन की पारी और ‘मेरा मैदान’ सेलिब्रेशन ने मचाया तहलका*
बेंगलुरु, 11 अप्रैल 2025 — आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दी, लेकिन मैच के बाद सबसे ज्यादा चर्चा KL राहुल के सेलिब्रेशन की रही। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शानदार 93* रन की पारी खेलने के बाद राहुल ने ज़मीन पर बल्ला मारकर और सीना ठोंकते हुए जोश में कहा – “This is my ground!”
ALSO READ – धोनी की वापसी: उम्मीदों की आखिरी किरण!

राहुल की यह आक्रामक अभिव्यक्ति उनके अब तक शांत स्वभाव के विपरीत थी, लेकिन इसने क्रिकेट जगत का ध्यान खींच लिया। यही नहीं, पोस्ट-मैच बातचीत में RCB के बल्लेबाज टिम डेविड ने दिल्ली के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ बातचीत में राहुल के इस जज्बे को मज़ाकिया अंदाज़ में दोहराया, जो कैमरे में कैद हो गया।
ALSO READ – काशी का कलंक: दरिंदगी पर फूटा प्रधानमंत्री का गुस्सा”
बचपन का मैदान, पुराने जख्म: KL राहुल RCB की टीम का हिस्सा दो बार रह चुके हैं – 2013 और 2016 में, लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स और फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तानी की, लेकिन पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन और मालिक संजीव गोयनका के साथ विवाद ने उनके करियर को धक्का पहुंचाया। ऐसे में चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेली गई यह पारी उनके लिए भावनात्मक रूप से काफी अहम रही।
मैच की कहानी: दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और RCB ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 168 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की शुरुआत खराब रही और टीम 58/4 पर मुश्किल में थी। लेकिन राहुल और त्रिस्टन स्टब्स (38*) ने मिलकर 111 रन की अटूट साझेदारी कर मुकाबला पलट दिया।
राहुल की 93* रन की पारी में 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उन्होंने खासतौर पर जोश हेजलवुड की गेंदबाज़ी पर हमला बोला और एक ओवर में 22 रन बटोरे। शुरुआत में एक जीवनदान भी मिला, जब राजत पाटीदार उनका कैच नहीं लपक सके। वहीं स्टब्स ने भुवनेश्वर कुमार को लक्षित करते हुए ज़रूरी रन आराम से पूरे किए।
RCB की घरेलू कमजोरी: यह RCB की इस सीज़न की दूसरी घरेलू हार रही, हालांकि वे बाहर के मैदानों पर अब तक तीनों मुकाबले जीत चुके हैं। लेकिन घरेलू दबाव और रणनीतिक चूक ने टीम को निराश किया।
KL राहुल की यह पारी और उनका ‘मेरा मैदान’ अंदाज़ शायद सिर्फ एक जीत का जश्न नहीं था, बल्कि वर्षों की भावनाओं, संघर्ष और अपमान का विस्फोट था – जो क्रिकेट के मैदान पर आत्मविश्वास में तब्दील हो गया।
1 thought on “मेरा मैदान! राहुल की दहाड़””