किसान सम्मान निधि में ऐसे भरें फॉर्म, सीधे खाते में आएंगे 6000 रू

By Shiv

Published on:

किसान सम्मान निधि में ऐसे भरें फॉर्म सीधे खाते में आएंगे 6000 रू

देश के करोड़ों किसानों के लिए PM Kisan Samman Nidhi योजना किसी वरदान से कम नहीं है और हर साल सरकार की तरफ से eligible किसानों के खाते में रू 6000 ट्रांसफर किए जाते हैं और वो भी सीधे DBT के जरिए पर अगर आपने अब तक इसका फॉर्म नहीं भरा है तो अब सही वक्त है.

ALSO READ – करें प्रचार News On Bharat के साथ अब Ad नहीं असर बनाओ 2025

फॉर्म भरने से पहले क्या रखें तैयार

  • अपना आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक या account detail
  • खेत की खतौनी या जमीन के दस्तावेज
  • मोबाइल नंबर

ऐसे करें Online आवेदन

  1. सबसे पहले जाइए pmkisan.gov.in वेबसाइट पर
  2. होमपेज पर आपको New Farmer Registration का option दिखेगा
  3. वहां क्लिक करके अपना आधार नंबर डालिए और search कीजिए
  4. उसके बाद जो form खुलेगा उसमें मांगी गई सारी detail भरिए जैसे की नाम व पता व बैंक अकाउंट और IFSC code तथा जमीन की जानकारी आदि
  5. Submit पर क्लिक करते ही आपका registration हो जाएगा

कितना और कैसे मिलेगा पैसा

हर साल किसानों को 6000 रू की सहायता तीन किस्तों में मिलती है यानी की हर 4 महीने में 2000 रू सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होते हैं और सरकार की यह योजना सिर्फ उन्हीं किसानों के लिए है जिनके पास 2 हेक्टेयर तक खेती की जमीन है और बड़े जमीनधारक या टैक्स देने वाले व्यक्ति इस योजना के लिए योग्य नहीं माने जाते हैं.

Leave a Comment