खुजली क्या होती है और कैसे फैलती है? पूरी जानकारी 2025

By Shiv

Published on:

खुजली

खुजली क्या होती है और कैसे फैलती है? जानिए इसके कारण, लक्षण और बचाव के आसान तरीके. यह skin disease क्यों होती है,यहां मिलेगा पूरा जवाब.

खुजली क्या होती है

खुजली जिसे हम आमतौर पर खाज कहा जाता है यह एक skin disease है और इसे medical language में scabies भी कहते हैं तथा यह सिर्फ साधारण itching नहीं होती बल्कि इसके पीछे की असली वजह छोटे कीड़े यानी mites होते हैं और यह mites skin में घुस जाते हैं और वहीं अंडे देना शुरू कर देते हैं वस इसी वजह से body पर लगातार खुजली और दाने और जलन जैसी problem होने लगती है.

खुजली कैसे फैलती है

खुजली का infection एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक बहुत जल्दी फैलता है और अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के touch में आते हैं जिसे पहले से खाज है तो आपको भी यह हो सकती है और एक ही towel, व कपड़े व बिस्तर या blanket use करने से भी यह बीमारी फैलती है और खासकर गर्मी और बरसात में इसका खतरा ज्यादा होता है क्योंकि इस मौसम में skin पर पसीना और नमी बनी रहती है जहाँ जो mites को survive करने में काफी मदद करती है और हमारे लिए जी का जंजाल वना कर रख देती हैं.

खुजली के लक्षण

अगर आपको समझना है कि खुजली क्या होती है और कैसे फैलती है तो उसके लक्षणों को पहचानना सबसे जरूरी है आप इस बीमारी में skin पर छोटे-छोटे दाने या फुंसियां निकल आती हैं और रात के समय खुजली और ज्यादा बढ़ जाती है और बार-बार खुजलाने से skin पर घाव भी बनने लगते हैं और यह infection ज्यादातर उंगलियों के बीच, कलाई, कमर और private parts पर दिखता है.

किन लोगों को ज्यादा खतरा होता है

खुजली किसी को भी हो सकती है पर कुछ लोग ज्यादा risk में रहते हैं और जैसे कि hostel, army camp या jail जैसी जगहों पर रहने वाले लोग क्योंकि वहां भीड़ और shared सामान ज्यादा होता है और छोटे बच्चे और बुजुर्ग भी जल्दी शिकार बन जाते हैं पर क्योंकि उनकी immunity कमजोर होती है और अगर personal hygiene ठीक न हो तो infection और तेजी से फैल सकता है.

खुजली से बचाव कैसे करें

खुजली क्या होती है और कैसे फैलती है यह तो अब साफ है पर सबसे जरूरी है इससे बचना और रोजाना नहाना और body को साफ रखना सबसे पहली जरूरत है किसी और का towel, कपड़े या बिस्तर use न करें और अपने कपड़े और bed sheet को हमेशा धूप में सुखाएं.

खुजली का इलाज

खुजली का इलाज डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए और आमतौर पर doctor ointment या lotion prescribe करते हैं जिसे की पूरी body पर लगाना पड़ता है और कुछ cases में tablets भी दी जाती हैं और एक खास बात यह है कि अगर घर में एक व्यक्ति को खुजली हो गई है तो बाकी family members को भी treatment लेना चाहिए नही तो infection बार-बार लौटकर आता है और परेशानी बडाता है.

घरेलू नुस्खे से राहत

कुछ घरेलू उपाय भी खुजली में राहत देते हैं जैसे की नीम के पत्तों से नहाना infection को कम करता है और हल्दी और सरसों का तेल मिलाकर लगाने से भी skin पर soothing effect मिलता है और धूप में बैठना mites को कमजोर कर देता है पर ध्यान रखें कि यह permanent इलाज नहीं हैं केवल सिर्फ temporary राहत देते हैं और अगर असली इलाज दवा से ही होता है.

यह भी पढें – Common Cold हर किसी को परेशान करने वाली बीमारी का असली सच 2025

क्यों नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए खुजली

कई लोग सोचते हैं कि खुजली अपने-आप ठीक हो जाएगी पर ऐसा सोचना िल्कुल गलत है और untreated रहने पर यह infection पूरे परिवार या यहां तक कि मोहल्ले तक फैल सकता है और लगातार खुजलाने से skin पर permanent निशान भी पड़ सकते हैं तो इसलिए इसे हल्के में न लें और समय रहते proper treatment जरूर कराएं.

यह भी पढें – बारिश आते ही बढ़ता है मलेरिया का खतरा से बचना सबसे जरूरी ऐसे करें बचाव 2025

आखिरकार, खुजली क्या होती है और कैसे फैलती है, इसका जवाब यही है कि ये एक skin infection है जो mites की वजह से होता है और direct contact से तेजी से फैलता है. साफ-सफाई, personal hygiene और timely इलाज ही इस बीमारी से बचने का सबसे आसान और effective तरीका है.

Leave a Comment