कानपुर में 1 इंस्पेक्टर-दारोगा पर डकैती का Case, हाई कोर्ट के आदेश से हड़कंप

By Shiv

Published on:

कानपुर में 1 इंस्पेक्टर दारोगा पर डकैती का Case, हाई कोर्ट के आदेश से हड़कंप

कानपुर में इंस्पेक्टर-दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों और 40 अज्ञात पर डकैती का केस दर्ज हुआ है. महिला की शिकायत पर हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

कानपुर में इंस्पेक्टर-दारोगा पर डकैती का केस दर्ज

कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे पुलिस महकमे को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है बता देंं की यहां इंस्पेक्टर और दारोगा समेत चार लोगों पर डकैती का केस दर्ज हुआ है और यही नहीं करीब 40 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है और यह फैसला हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा है और मामला मकान के मालिकाना हक से जुड़ा है पर इसमें पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढें – बारूद के ढेर पर बैठा Lucknow का बेहटा गांव, पटाखों से उड़ रही जिंदगी 2025

महिला की शिकायत और हाई कोर्ट का आदेश

कानपुर में इंस्पेक्टर-दारोगा पर डकैती का केस दर्ज होने के पीछे महिला संगीता जायसवाल की शिकायत है तथा उनका आरोप है कि पुलिस ने पड़ोसियों से मिलीभगत करके उनके मकान पर जबरन कब्जा कराया है और नकदी, जेवर और घरेलू सामान तक लूट लिए गए है और हाई कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है और इसके बाद सा ही चकेरी थाने में इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला, पूर्व चौकी प्रभारी अंकित खटाना और योगी बिल्डर धर्मेंद्र यादव और 40 अज्ञात लोगों पर डकैती जैसी गम्भीर मामले में केस दर्ज हुआ है जिससे हडकंप मच गया है.

29 मार्च की घटना और जबरन कब्जे का आरोप

कानपुर में इंस्पेक्टर-दारोगा पर डकैती का केस दर्ज होने की वजह 29 मार्च 2025 की घटना बताई जा रही है जो दोपहर करीब दो बजे इंस्पेक्टर और दारोगा अन्य लोगों के साथ संगीता के घर पहुंचे थे और आरोप है कि बिना किसी सक्षम आदेश के कब्जा दिलवा दिया गया है और परिवार के लोगों को लाठी-डंडों से पीटा गया था घायलों का मेडिकल तक नहीं कराया गया बल्कि उल्टा शांतिभंग में चालान कर दिया गया.

यह भी पढें – Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट और नीलम गिरी के बीच हुआ बड़ा बवाल, घर का माहौल गरमा गया

डेढ़ करोड़ का माल और छह लाख रुपए गायब

कानपुर में इंस्पेक्टर-दारोगा पर डकैती का केस और भी गंभीर तब हो गया जब इसमें डेढ़ करोड़ रुपए के माल और छह लाख नकदी के गायब होने की बात सामने आई है और संगीता के पति संजय जायसवाल अपने घर से रजिस्टर्ड फर्म के जरिए बिजनेस चलाते हैं और आरोप है कि रात में ट्रक मंगवाकर पूरा माल भरवा लिया गया था और साथ ही घर में रखे रुपए और जेवर भी ले गए.

वीडियो रिकॉर्डिंग का दावा और जांच

कानपुर में इंस्पेक्टर-दारोगा पर डकैती का केस दर्ज कराने वाली संगीता का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है और उनका आरोप है कि पुलिस ने मोबाइल और लैपटॉप छीन लिए ताकि सबूत न बचें और अब एसीपी चकेरी आशुतोष पांडेय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो चुकी है.

पुलिस पर उठे सवाल और जनता की चिंता

कानपुर में इंस्पेक्टर-दारोगा पर डकैती का केस दर्ज होने से जनता में गहरी नाराजगी है और सवाल उठ रहे हैं कि अगर हाई कोर्ट का आदेश न होता तो क्या पुलिस पर मुकदमा दर्ज होता और यह घटना पुलिस की छवि और जनता के भरोसे दोनों को हिला रही है और अब सबकी निगाहें जांच पर टिकी हैं कि सच सामने आता है या फिर मामला दबा दिया जाता है.

Leave a Comment