महाराष्ट्र के जलगांव से आई यह खबर किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं लग रही है पर अफसोस तो यह है कि यह कोई स्क्रिप्ट नहीं है बल्कि हकीकत है जहाँ एक ऐसा शख्स जो दिखने में आम आदमी लगता है पर उसके इरादे किसी शिकारी से कम नहीं है क्योकी यह शख्स पहले प्यार का जाल बुनता है फिर उसी प्याक के भरोसे की डोर में महिला को फंसाता है और अंत में ले जाकर करता एक ऐसा काम जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी.
सब कुछ प्यार से शुरू और अंत खून से भरा
अनिल नाम का ये शख्स पहले महिलाओं से बातचीत करता है और फिर उनसे इमोशनल कनेक्शन बनाता फिर WhatsApp chats व मीठे वादे और फिर मिलने की चाहत और सब कुछ वैसा ही जैसा एक प्यार करने वाला करता है पर उसके इरादे कुछ और ही थे व जैसे ही महिला का भरोसा जीतता और उसको जंगल में ले जाता फिर वहां न कोई गवाह होता और न ही कोई बचाव.
ALSO READ – AI क्या है ऐसे बदल रहा है हमारी दुनिया. समझिए आसान भाषा में 2025
जंगल बन गया था उसका प्राइवेट क्राइम जोन
सुमठाणे गांव के पास का वह जंगल अब सिर्फ हरियाली से नहीं बल्कि दर्द की कहानियों से भी भरा है जहाँ अनिल वहीं ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता और फिर मौका देखकर पत्थर से वार कर देता था फिर गहने और पैसे लूटकर वहां से गायब हो जाता था और पुलिस के मुताबिक उसने यह तरीका 3 बार अपनाया व दो बार महिला की जान गई और तीसरी बार की महिला बच निकली फिर कहीं जाकर पूरी बात खुली की क्या है राज
एक बची तो खुला पूरा राज
अगर तीसरी महिला शहनाज उस दिन शोर ना मचाती तो शायद अनिल का ये खूनी खेल अभी भी चलता रहता पर गांव वालों ने समय रहते आवाज सुनी और मौके पर पहुंच गए और फिर अनिल भाग नहीं पाया व पुलिस ने उसे दबोचा और जब पूछताछ की तो उसने अपने काले राज खुद ही उगल दिए.
कबूलनामे ने उखाड़ दी चुप्पी
अनिल ने माना कि उसने शोभाबाई और वैजयंता नाम की दो महिलाओं की हत्या की है और जबकि शहनाज को भी मारने की कोशिश की थी पुलिस को उसके बताए ठिकानों से शव और हड्डियां भी मिल गईं.
कोई रिकॉर्ड नहीं, फिर भी निकला खूनी मास्टरमाइंड
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि अनिल का कोई पुराना क्राइम रिकॉर्ड नहीं मिला है वह पहले क्रेन चलाया करता था और उसकी सोच, उसका तरीका और प्लानिंग देखकर कोई भी कहेगा कि ये कोई आम इंसान नहीं वल्की दिमाग से पूरा शिकारी था और पुलिस की जांच में पता चला कि दो महिलाओं से तो उसकी पहचान काम के सिलसिले में हुई थी पर तीसरी महिला से उसकी मुलाकात बस में हुई थी यानी की मौका और माहौल देखकर वो कभी भी किसी को भी अपना टारगेट बना सकता था.