झारखंड के लातेहार में 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया 5 AK-47 समेत कई हथियार पुलिस को सौंपे गए JJMP संगठन का अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण बताया जा रहा है.
झारखंड में नौ नक्सलियों ने किया सरेंडर
झारखंड के लातेहार जिले से बड़ी खबर सामने आई है और यहां प्रतिबंधित संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के जोनल कमांडर समेत कुल नौ नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर कर दिया है और इसे राज्य के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण माना जा रहा है क्योंकि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों ने एक साथ हथियार डाल दिए हैं.
पुलिस को सौंपे 5 AK-47 और भारी मात्रा में कारतूस
इन नौ उग्रवादियों में चार पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित था और जबकि एक पर तीन लाख का इनाम रखा गया था और बाकी चार कई नक्सली वारदातों में वांटेड थे और सरेंडर के दौरान इन्होंने पुलिस को पांच AK-47 राइफल और हजार से ज्यादा कारतूस समेत कई आधुनिक हथियार सौंपे और पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई के बाद JJMP संगठन का लगभग सफाया हो चुका है और काफी बड़ी संख्या में नक्सलियों ने एक साथ हथियार डाल दिए हैं.
JJMP का जोनल कमांडर रवींद्र यादव भी आया गिरफ्त में
सरेंडर करने वालों में JJMP का जोनल कमांडर रवींद्र यादव भी शामिल है और उस पर पांच लाख का इनाम था और उसके खिलाफ करीब 14 मामले दर्ज हैं और रवींद्र ने तीन अन्य राइफल दो AK-47 और 1,241 कारतूस पुलिस को सौंपे. इसी तरह सब-जोनल कमांडर अखिलेश रवींद्र यादव और बलदेव गंझू पर भी पांच लाख का इनाम था और अखिलेश ने एक AK-47 और 256 कारतूस पुलिस को दिए और इन दोनों के खिलाफ भी कई संगीन मामले दर्ज हैं.
यह भी पढें – कैदियों के पुनर्वास की नई पहल Tamilnadu में शुरू हुई पूर्व-रिहाई और बाद-रिहाई 2025
पुलिस मुख्यालय में आयोजित हुआ आत्मसमर्पण कार्यक्रम
लातेहार पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया और इसी दौरान CRPF के IG साकेत सिंह, IG अभियान माइकलराज एस, पलामू IG सुनील भास्कर, DIG नौशाद आलम, लातेहार SP कुमार गौरव और CRPF कमांडेंट मौजूद रहे और अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है और सरकार की surrender policy भी अपना असर दिखा रही है.
पिछले कुछ महीनों में बढ़ा आत्मसमर्पण का सिलसिला
पुलिस ने बताया कि कुछ महीने पहले भी JJMP के कई बड़े नक्सलियों ने सरेंडर किया था जिनमें पांच लाख के इनामी लवलेश गंझू, और एक-एक लाख के इनामी प्रमोद गंझू, पलेंद्र गंझू और तुलसी गंझू शामिल थे और आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2025 से अब तक लातेहार पुलिस ने 75 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और अब इस बड़े सरेंडर के बाद इलाके में नक्सलियों की पकड़ कमजोर पड़ गई है.
इलाके में शांति बहाली की उम्मीद
लातेहार पुलिस का दावा है कि अब JJMP का लगभग सफाया हो चुका है और संगठन दोबारा खड़ा होने की स्थिति में नहीं है और लगातार ऑपरेशन और आत्मसमर्पण की वजह से इलाके के गांवों में भी लोग राहत महसूस कर रहे हैं. सुरक्षा एजेंसियां उम्मीद जता रही हैं कि आने वाले दिनों में झारखंड के कई अन्य इलाकों से भी नक्सली सरेंडर करेंगे और विकास की राह में शामिल होंगे.