बड़ा धमाका 7000 में itel ने 7000 में लॉन्च किया सस्ता 5G Set

By Shiv

Published on:

5G Set

itel ने एक बार फिर बजट यूजर्स को चौंका कर रख दिया है जहां बाकी कंपनियों के 5G फोन अभी भी ₹10,000 से ऊपर के दाम पर बिक रहे हैं तो वहीं itel ने अपना नया itel P55 5G सिर्फ ₹6,999 से ₹7,299 के बीच लॉन्च कर दिया हैऔर खास बात तो ये है कि इस कीमत में फोन मिलना तो बड़ी बात है ही पर साथ में 5G स्पीड और बढ़िया कैमरा और दमदार बैटरी भी मिल रही है.

फोन में क्या-क्या खास है

इस फोन में आपको 6.6 इंच की बड़ी HD+ स्क्रीन मिलती है जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है यानी मतलब scroll करते वक्त smooth feel आता है और फोन में MediaTek का Dimensity 6080 प्रोसेसर लगा है जो 5G को support करता है और इसके साथ 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है जिसे आप 1TB तक और बढ़ा सकते हैं. साथ में फोन में rear side पर 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है और सामने 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और बैक डिजाइन थोड़ा मैट फिनिश वाला है जो सस्ता नहीं दिखता बल्कि एकदम premium feel देता है.

यह भी पढें – आगरा में बेटे ने मां को घर से निकाला, वृद्धाश्रम छोड़ आया

परफॉर्मेंस कैसी है?

इस फोन में आप WhatsApp, YouTube, Instagram जैसी apps बिल्कुल smoothly चला सकते हैं और हल्की-फुल्की gaming भी ठीक-ठाक चल जाती है और वैसे इस प्राइस में performance वाकई कमाल की है क्योकी Dimensity 6080 चिपसेट इसे काफी responsive बना देता है.

बैटरी और चार्जिंग में भी दम

फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो पूरे दिन आराम से चल जाती है और चार्जिंग के लिए इसमें USB-C पोर्ट है जो इस price range में बहुत कम देखने को मिलता है पर Fast charging तो नहीं है लेकिन Type-C की वजह से convenient जरूर है.

5G स्पीड कैसी मिलती है

अगर आप Jio या Airtel का 5G SIM इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसमें superfast download और streaming का मजा ले सकते हैं और हमने इसे टेस्ट किया और Netflix, YouTube पर Full HD videos बिना buffering के चले. और अगर आप student हैं या पहली बार 5G phone लेना चाहते हैं तो ये आपके लिए perfect deal हो सावित सकती है और Parents को simple और fast smartphone चाहिए या आपको एक second phone चाहिए तो यह phone एकदम सही है.

कहां से खरीद सकते हैं

itel P55 5G आपको Amazon, Flipkart और ऑफलाइन दुकानों पर मिल जाएगा और bank offers या seasonal सेल में ये ₹6999 में भी मिल सकता है और itel ने ये साबित कर दिया है कि 5G technology अब हर इंसान के हाथ में आ सकती है और वो भी सिर्फ ₹7000 में अगर आप कम कीमत में एक भरोसेमंद और तेज फोन ढूंढ रहे हैं तो सच में itel P55 5G को एक बार जरूर consider करके देखें.

Leave a Comment