इस मंडी में RO से नहा रहे मजदूर बस्ती में मची अवैध हलचल

By Shiv

Published on:

Rajasthan की बारां कृषि उपज मंडी में उत्तर प्रदेश और बिहार से आने वाले हमाल श्रम के बहाने अब स्थाई झुग्गियों का निर्माण करने लग गए हैं और न तो इनके पास वैध कागज हैं और न ही मंडी समिति या हमाल मजदूर संघ के पास कोई खास रिकॉर्ड

इस मंडी में RO से नहा रहे मजदूर ( प्रतीकात्मक तस्वीर )

काम सीजनल और सालभर की मौजूदगी

मंडी में 1700 के आसपास स्थानीय हमालों का रिकॉर्ड है लेकिन सीजन के समय पर बिहार-यूपी जैसे राज्यों से करीब 2000 से अधिक हमाल आते हैं पर इनमें से आधे वापस नहीं जाते और यही मंडी में झुग्गियां बनाकर गैरकानूनी रूप से बस जाते हैं .

RO से नहाना और खुले में शौच बन चुका है दिनचर्या

इन झुग्गियों में रहने वाले हमाल सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शौच करते हैं और मंडी परिसर के पीने के पानी (RO) से नहाते है इसका सबसे बडा कारण इस वक्त इन झुग्गियों में रहने वाले हमाल नारकोटिक्स, फाइनैन्सियल क्राइम्स और ऑनलाइन अपराधों में जुटे हुए हैं.

मुफ्त बिजली तथा अवैध तारें पर कोई रोक नहीं

इन झुग्गियों में अवैध बिजली कनेक्शन हैं तथा कई हमाल झुग्गियों में घरेलू उपकरण चला रहे हैं जबकि न तो बिजली विभाग से कोई कन्नेख्शन और न ही मंडी प्रशासन को इसकी कोई खबर है.

पुलिस सत्यापन भी नहीं हुआ

इन हमालों का न तो कोई पुलिस वेरिफिकेशन हुआ है और न ही इनका कोई ID या रिकॉर्ड मंडी समिति के पास दर्ज है जिससे किसी भी आपराधिक घटना की सूरत में जिम्मेदारी तय करना मुश्किल हो सकता है .

ठेकेदार भी नहीं निभाते हैं जिम्मेदारी

मंडी में करीब 24 ठेकेदार हैं जो बाहर से हमाल बुलाते हैं पर वे इनके रहने-सहने की कोई व्यवस्था नहीं करते जिससे ये मजदूर मजबूरी में मंडी परिसर में ही अनधिकृत रूप से बस जाते हैं.

प्रशासन ने कहा कि जल्द कार्रवाई होगी

प्रशासन ने कहा कि मंडी परिसर में अवैध झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई जल्द की जाएगी और इसके साथ ही पुलिस वेरिफिकेशन और रिकॉर्ड अपडेट किया जाएगा.

Leave a Comment