अगर आप भी हर महीने recharge कराते हैं और कभी data खत्म तो कभी validity की tension में रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है क्योकी Jio ने अब कुछ ऐसे plans ला दिए हैं जो आपकी pocket और usage दोनों के हिसाब से फिट बैठते हैं और कोई भी flashy ad की जरूरत नहीं अब सीधे काम की बात करते हैं.
Jio के daily data वाले plans जो रोज यूज करने वालों के लिए हैं
अगर आप हर दिन YouTube देखते हो, Instagram पर reels चलाते हो या online classes लेते हो या तो आपको daily data चाहिए तो Jio का ₹239 वाला plan 28 दिन की validity देता है और हर दिन 1.5 GB data और इसके साथ unlimited calling और 100 SMS per day भी मिलते हैं और वैसे ₹299 में daily 2 GB वाला plan भी आता है पर यह उन लोगों के लिए है जो gaming या heavy video यूज करते हैं मतलब दिन भर चलता रहेगा net वो भी बिना speed कटे.
ALSO READ – आगरा के कालिंदी विहार में छत से गिरी महिला, पुलिस पर आरोप चार सस्पेंड
Long term वाले के लिए भी दमदार option है
कई लोग हर महीने recharge कराने से बचना चाहते हैं और उनके लिए ₹719 वाला plan सही है क्योकी इसमें भी 1.5 GB daily data मिलता है और validity होती है पूरे 84 दिन की यानी की तीन महीने तक कोई tension नहीं बस एक बार एक बार recharge किया और बस यूज करते जाओ विना टेशंन के और अगर आप चाहते हो कि साल भर कोई recharge ना करना पड़े तो पेश है ₹2999 का annual plan available है इसमें आपको daily 2.5 GB data, unlimited calls और extra benefits भी मिलते हैं और यह उन लोगों के लिए है जिनका mobile हमेशा active रहना चाहिए फिर चाहे business हो या पढ़ाई.
Jio के बिना daily data वाले plan भी हैं
अगर आप रोज इतना data यूज नहीं करते सिर्फ WhatsApp, calling या कभी-कभार net चलाते हैं तो ₹199 वाला plan ही काफी है क्योकी इसमें 23 दिन की validity और total 1.5 GB data मिलता है और वैसे इसमें calling unlimited होती है तो बातों में कोई रोक ही नहीं है.
App से recharge करने पर extra फायदा भी मिल सकता है
MyJio App या Paytm जैसे apps से recharge करने पर कई बार cashback या coupons मिलते हैं पर कुछ plans में OTT platforms जैसे JioCinema का access भी मिल जाता है और तो अगर आप entertainment के शौकीन हैं तो इन offers पर भी आपको नजर रखनी चाहिए.
Local दुकानदार से भी recharge करवा सकते हो
हर बार app चलाना या card से payment करना सबके लिए आसान नहीं होता है पर ऐसे में मोहल्ले के मोबाइल दुकान से सीधे recharge करवा सकते हो और वो लोग आपको latest plan भी बता देते हैं और कोई confusion भी नहीं होता है.