आखिर एक मोबाइल कैसे बना अपने भाई का कातिल जानें

By Shiv

Published on:

छत्तीसगढ़ के भाटापारा में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पर महज मोबाइल पर बात करने से रोके जाने पर छोटे भाई ने बड़े भाई की दर्दनाक तरीके हत्या कर दी मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने गुस्से में आकर न सिर्फ बड़े भाई को पीटा बल्कि तवा और डंडा और पत्थर से हमला करके उसका जीवन ही समाप्त कर दिया.

ये भी पढें – सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका SSC CGL 2025 बदलेगी किस्मत

अपने भाई का कातिल

एक फोन कॉल बना विवाद की वजह

incident Ghara Bajarardihi का है जहाँ आरोपी गुनेश्वर यदु मामा से मोबाइल पर बात कर रहा था फिर उसका बड़ा भाई राजू यदु वहां आया और फोन किससे कर रहे हो कहते मोबाइल छिन लिया और मारपीट शुरू कर दी यह बात छोटे भाई को इतनी नागवार गुजरी कि वह आपा खो बैठा और इतनी बडी घटना को अंजाम दे दिया.

किया ताबड़तोड़ हमला कभी गला दबाकर तो कभी तवा-डंडे से

पुलिस पूछताछ में गुनेश्वर ने माना कि उसने गुस्से में आकर पहले बड़े भाई का गला नायलॉन की रस्सी से घोंटा फिर जमीन पर पटक दिया और पास पड़े डंडे व लोहे के तवे और पत्थर से उसके ऊपर बेरहमी से वार किए और हमले में राजू यदु की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

वारदात के बाद मोटरसाइकिल लेकर फरार हुआ आरोपी

हत्या को पूरा करने के बाद जब माता-पिता घर आ गए तो आरोपी गुनेश्वर ने तुरंत मोटरसाइकिल उठाकर स्थल से फरार हो गया  बाद में परिवार के लोगों ने पुलिस में मामला की पूरी रिपोर्ट दर्ज की.

हत्यारा भाई रेलवे स्टेशन से दबोचा गया

कट्टरगी की तेज कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लेने के लिए भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने तबादला पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर प्रकरण की गंभीरता को देखा और आगे फिलहाल अभी गुनेश्वर को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Leave a Comment