BAPS मंदिर में तोड़फोड़, हिंदू संगठनों में आक्रोश
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के चिनो हिल्स में स्थित BAPS श्री स्वामीनारायण मंदिर को अज्ञात लोगों ने अपमानजनक और भारत विरोधी संदेशों से विकृत कर दिया। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों और समुदायों में भारी रोष है।
ALSO READ – IND vs NZ Final: जीत की चाबी कौन थामेगा?”

BAPS पब्लिक अफेयर्स विभाग ने इस हमले की पुष्टि करते हुए इसे नफरत और सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश बताया। संगठन ने स्पष्ट किया कि हिंदू समुदाय ऐसे हमलों के बावजूद अपनी एकता और सहिष्णुता बनाए रखेगा।
BAPS संगठन का बयान
BAPS पब्लिक अफेयर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
“एक और मंदिर को निशाना बनाया गया, लेकिन हिंदू समुदाय इस नफरत के आगे नहीं झुकेगा। हम चिनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया के लोगों के साथ मिलकर शांति और सौहार्द बनाए रखेंगे।”
‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ से पहले बढ़ा तनाव
यह घटना ऐसे समय हुई है जब कुछ ही दिनों में लॉस एंजेलिस में तथाकथित ‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ आयोजित होने वाला है। इससे धार्मिक तनाव और भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
Coalition of Hindus of North America (CoHNA) ने भी इस हमले की निंदा करते हुए कहा,
“एक और हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया – इस बार कैलिफोर्निया के प्रतिष्ठित BAPS मंदिर को। जब मीडिया और शिक्षाविद यह मानने से इनकार करते हैं कि हिंदू विरोधी नफरत मौजूद है, तब ऐसी घटनाएं बार-बार होती रहती हैं।”
अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर बढ़ते हमले
यह पहली बार नहीं है जब किसी हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले सितंबर 2024 में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में भी इसी तरह BAPS मंदिर को भड़काऊ संदेशों से विकृत किया गया था। न्यूयॉर्क में भी पिछले साल ऐसी ही घटना सामने आई थी।
हिंदू संगठनों और सामुदायिक नेताओं ने कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसे हमलों को रोका जा सके।