Gemini जिसे Google की तरफ से बनाया गया एक नया Artificial Intelligence model है जो multi-talented है और ये सिर्फ chatbot नहीं बल्कि एक ऐसा smart system है जो text, image, audio, video और code और सभी तरह के content को समझ सकता है पर इसे Google DeepMind ने तैयार किया है और ये modern AI tools में से एक है.
Gemini में नया क्या है ?
Gemini को multimodal रखा गया है मतलव की आप इसे text के साथ-साथ image या audio भी समझा सकते हैं और ये feature इसे ChatGPT जैसे tools से अलग बनाता है पर Gemini ना सिर्फ बातें समझता है बल्कि यह सोच भी सकता है और अगर आप कोई diagram दिखाते हैं तो उसे वो भी explain कर सकता है.
ALSO READ – कमर या पेट में चुभता दर्द? कहीं ये पथरी का इशारा तो नहीं 2025 #Agra
Gemini कितने प्रकार का होता है?
Gemini तीन levels में आता है – Nano, Pro और Ultra.
- Nano – मोबाइल users के लिए है और खासकर Pixel phones में
- Pro – वेब बेस्ड conversations के लिए
- Ultra – सबसे advance version है जो deep logic और complex tasks करता है
Gemini और ChatGPT में क्या फर्क है?
Gemini और ChatGPT दोनों ही powerful AI tools हैं पर दोनों की ताकत एकदम अलग-अलग है क्योकी ChatGPT का focus conversation और language में strong है जबकि Gemini Google के पूरे ecosystem से जुड़ा है और इसका मतलब है कि Gemini real-time data से भी काम करता है और पर ChatGPT ज्यादा mature लगता है पर Gemini के पास ज्यादा live data होता है और दोनों में से कौन बेहतर है ये बस आपकी जरूरत पर depend करता है.
Gemini को कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं?
Gemini को आप कई कामों में use कर सकते हैं जैसे –
- Study material समझने के लिए
- Emails का smart reply देने में
- Coding में help लेने के लिए
- किसी image या graph को explain करवाने में
- Videos या audio से text generate करने में और साथ ही Google आने वाले समय में Gemini को YouTube, Gmail और Maps जैसे apps में भी लाने वाला है.
क्या Gemini free है?
Gemini का basic version अभी users के लिए free है पर कुछ extra features और Gemini Ultra version के लिए आपको Google One का AI Premium Plan लेना ही पड़ेगा और जिन लोगों को basic काम करने हैं उनके लिए तो यह free वाला version ही काफी है.