Google 27th birthday: गूगल ने 27 सालों में सर्च इंजन से दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी बनने तक का सफर तय किया है जानिए इसकी शुरुआत और सफलता.
Google 27th Birthday खास
Google 27th birthday सिर्फ एक company का जश्न नहीं है बल्कि पूरी दुनिया के digital lifestyle का celebration है और आज हम जिस तरह से mobile, laptop या किसी भी device पर एक click में information खोज लेते हैं तो उसके पीछे Google की 27 साल की मेहनत और innovation है वता दें की 27 September को हर साल गूगल अपना birthday मनाता है और इस साल यह 27 साल का हो गया है.
Google की शुरुआत
Google 27th birthday पर इसकी origin की कहानी याद करना जरूरी है बता दें की साल 1998 में दो Stanford University के students – Larry Page और Sergey Brin ने मिलकर Google को launch किया था पर शुरुआत में इसका नाम BackRub रखा गया था पर बाद में इसे बदलकर Google कर दिया गया और जो शब्द “googol” से लिया गया है जिसका मतलब है 1 के बाद 100 zeros यानी की unlimited information.
शुरुआती दिन और बड़ा सपना
Google के शुरुआती दिन बहुत simple थे और एक छोटे से garage से इसका काम शुरू हुआ था पर जहां सिर्फ limited resources थे पर Larry और Sergey का vision clear था की दुनिया की सारी जानकारी को organize करना है और हर किसी के लिए आसानी से उपलब्ध कराना है और Google 27th birthday पर जब हम पीछे देखते हैं तो ऐसा लगता है कि उस vision को reality में बदलना कितना बड़ा काम था.
Search Engine से Global Leader तक
Google 27th birthday तक आते-आते यह सिर्फ एक search engine नहीं रहा है यह आज Google दुनिया की सबसे बड़ी tech companies में से एक है और इसका parent company Alphabet अब कई businesses को संभाल रहा है औरौ Android OS, YouTube, Gmail, Google Maps और Google Cloud जैसी services ने इसे हर इंसान के digital life का हिस्सा बना दिया है.
India में Google का Impact
Google 27th birthday की बात India के बिना अधूरी है क्योकी आज करोड़ों भारतीय रोजाना Google search व YouTube और Android का इस्तेमाल करते हैं तो Digital India और online education से लेकर छोटे businesses तक हर Google ने हर sector में अपनी जगह बनाई है और खासकर lockdown के समय Google Meet और Google Classroom जैसे tools ने पढ़ाई और काम दोनों को आसान बना दिया.
Google Doodle की परंपरा
Google 27th birthday का सबसे मजेदार हिस्सा होता है इसका Doodle क्योकी हर साल गूगल अपने birthday पर एक नया doodle लेकर आता है जो की users को इसके सफर की याद दिलाता है क्योकी Doodle सिर्फ art नहीं है बल्कि एक तरीका है लोगों से connect करने का और कई बार doodle games भी launch किए जाते हैं, जो millions users खेलते हैं.
यह भी पढें – Xiaomi 17 Pro Max Specifications: खरीदें बिल्कुल कम कीमत में
Privacy और Challenges
Google 27th birthday सिर्फ success की कहानी नहीं है इस दौरान company को कई challenges भी मिले हैय जैसे Privacy, data security और monopoly को लेकर कई बार सवाल उठे और कई देशों में legal cases भी हुए थे पर इसके बावजूद Google ने technology को और accessible और user-friendly बनाने पर ध्यान दिया.
Future की ओर Google का सफर
Google 27th birthday पर सबसे बड़ा सवाल यही है कि इसका future कैसा होगा या रहेगा क्योकी Company अब Artificial Intelligence (AI), Quantum Computing और driverless cars पर काम कर रही है और Google Bard जैसे AI tools और Pixel devices इसके नए experiments हैं और आने वाले सालों में Google का focus और भी ज्यादा AI integration पर होगा.
Google 27th Birthday का मतलब आम लोगों के लिए
आज के समय में शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जिसने Google का इस्तेमाल न किया हो पर Homework से लेकर job search, online shopping से लेकर travel planning तक यह हर जगह Google साथ है और Google 27th birthday remind करता है कि कैसे एक small startup ने हमारी जिंदगी बदल दी.
27 साल पहले एक छोटे से garage से शुरू हुआ Google आज दुनिया की सबसे powerful और trusted companies में गिना जाता है और Google 27th birthday सिर्फ tech lovers के लिए नहीं है बल्कि हर उस इंसान के लिए खास है जिसने कभी “Google it” कहा हो और आने वाले सालों में Google किस नई technology से हमारी life आसान बनाएगा यह देखना और भी interesting होगा.







