सोने का टनाटन उछाल, चांदी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

By Shiv

Published on:

सोने

बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त हलचल देखने को मिली थी और सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चला गया जबकि चांदी ने अपना अब तक का सबसे ऊंचा भाव छू लिया है और MCX एक्सचेंज पर बुधवार शाम सोने का वायदा भाव 131 रुपये की बढ़त के साथ 1,00,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और वहीं पर चांदी का दाम 116450 रुपये प्रति किलो तक चला गया.

क्या है आज का गोल्ड रेट – 24K से 14K तक

India Bullion & Jewellers Association के मुताबिक बुधवार को अलग-अलग कैरेट का सोना इस भाव पर मिल रहा है

ALSO READ – AI ka नया नटखट खिलाड़ी Elon Musk ka Grok AI

  • 24 कैरेट सोना – 1,00,530 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 22 कैरेट सोना – 98,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 20 कैरेट सोना – 89,470 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट सोना – 81,430 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 14 कैरेट सोना – 64,840 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी की मतलब साफ है कि हर कैरेट की चमक अब आपकी जेब पर और ज्यादा भारी पड़ने वाली है

चांदी की चाल ने किया सबको हैरान

चांदी की कीमतों में भी आज जबरदस्त उछाल देखने को आया और MCX पर शाम के समय चांदी का वायदा भाव 795 रुपये की तेजी के साथ 116450 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करता दिखा और इतना ही नहीं, आज चांदी ने 116551 रुपये प्रति किलो का अपना अब तक का ऑल टाइम हाई भी बना दिया है.

ग्लोबल मार्केट में सोने की चाल

अगर हम वैश्विक बाजार की बात करें तो वहां सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है और COMEX पर सोने का वायदा भाव 3.50 डॉलर घटकर 3440.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है और वहीं स्पॉट गोल्ड भी 1.84 डॉलर की गिरावट के साथ 3429.64 डॉलर प्रति औंस पर देखा गया है.

चांदी की ग्लोबल तेजी

दूसरी तरफ चांदी का अंतरराष्ट्रीय भाव चढ़ता नजर आया है और COMEX पर सिल्वर फ्यूचर 0.26 डॉलर बढ़कर 39.81 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया और वहीं सिल्वर स्पॉट भी 39.42 डॉलर पर ट्रेड करता नजर आया.

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

इस समय गोल्ड और सिल्वर दोनों में तेजी बनी हुई है और घरेलू बाजार में जहां सोना अब 1 लाख पार कर गया है और वहीं चांदी ने अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

Leave a Comment