गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से आतंकवादी जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। पंजाब के लुधियाना में लिव-इन रिलेशन में रह रहे युवक ने प्रेमिका द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर गुस्से में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में फरार हो गया। अब लुधियाना पुलिस ने उसे गोंडा जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढें – सपा नेता की जमीन पर चला बुलडोजर,48 बीघा मे बनी कॉलोनी ध्वस्त
6 महीने के लिव-इन के बाद विवाद बना मौत की वजह
गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजाजोत रमखड़वा गांव का निवासी सुनील नाम का युवक रोजगार के लिए पंजाब के लुधियाना चला गया था। वहां उसने एक युवती से मिलना पड़ा, और दोनों का प्रेम संबंध बन गया। फिर दोनों फतेहगंज मोहल्ला (थाना डिवीजन नंबर 3) में छह महीने से लिव-इन रिलेशन में रहे थे।
8 जून को गला दबाकर की हत्या
समय बीतने के साथ ही उनके रिश्ते में खटास आने लगी। 8 जून को किसी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि युवती ने सुनील को थप्पड़ मार दिया। इस अपमान से आहत होकर सुनील ने गुस्से में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
आरोपी छिपा था गोंडा में , पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के बाद युवती के भाई ने लुधियाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के दौरान तकनीकी और साक्ष्य के आधार पर आरोपी की लोकेशन गोंडा में ट्रेस की। इसके बाद पंजाब पुलिस की एक टीम गोंडा पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से रविवार को आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया।
पंजाब पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई
धानेपुर थाना प्रभारी निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस की मांग पर आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया गया है। अब लुधियाना पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।