Free में सरकारी नौकरी की तैयारी करा रही UP Gov ऐसे करें आवेदन 2025

By Shiv

Published on:

Free में सरकारी नौकरी की तैयारी करा रही UP Gov ऐसे करें आवेदन 2025

आजकल सरकारी नौकरी की तैयारी करना बहुत महंगा होता जा रहा है और ऐसे में Coaching center की fees और रहने खाने का खर्चा हर किसी के बस की बात नहीं होती पर अब सरकार की तरफ से एक जबरदस्त initiative शुरू किया गया है जिसका नाम है Abhyudaya Yojana और इसके जरिए अब छात्र बिल्कुल free में coaching पा सकते हैं.

Abhyudaya Yojana क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने यह योजना उन छात्रों के लिए शुरू की है जो civil services, banking, SSC, JEE, NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं पर पैसों की कमी के कारण पीछे रह जाते हैं और इस योजना के तहत free online और offline coaching दी जाती है.

ALSO READ – News On Bharat पर विज्ञापन दें अब ब्रांड बनेगा पहचान AGRA 2025

कौन-कौन सी परीक्षाओं की मिलती है तैयारी?

इस योजना में IAS, PCS, NDA, CDS, NEET, JEE, SSC, Banking, TET और अन्य competitive exams की तैयारी कराई जाती है और खास बात यह है कि coaching के लिए कोई fee नहीं ली जाती हैं.

आवेदन कैसे करें ?

इस योजना में आवेदन करना काफी आसान है आप सबसे पहले http://abhyuday.up.gov.in वेबसाइट पर जाएं और वहाँ जाकर आपको registration करना होगा फिर basic details और exam preference भरकर form submit करें और उसके बाद एक screening test होता है जिसे clear करने पर ही आपको free coaching दी जाती है.

coaching कहाँ दी जाती है?

राज्य के हर मंडल में एक coaching center बनाया गया है जिसे Mandal Headquarters से operate किया जाता है और यहां पर classes smart classrooms में होती हैं और study material भी free में दिया जाता है.

Leave a Comment