Fever उतरने के बाद भी शरीर भारी क्यों लगता है? जानिए इसके कारण, recovery tips, घरेलू उपाय और जल्दी ठीक होने के तरीके. Fever recovery tips 2025.
बुखार उतरने के बाद क्यों नहीं मिलता तुरंत आराम
अक्सर लोग सोचते हैं कि जब fever उतर गया तो शरीर पूरी तरह normal हो जाएगा पर असली दिक्कत तो यहीं से शुरू होती है और कई बार patient बताते हैं कि बुखार खत्म होने के बाद भी शरीर बोझिल लगता है और weakness रहती है और energy बिल्कुल खत्म हो चुकी लगती है और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बुखार के दौरान शरीर अंदर से बहुत लड़ाई लड़ चुका होता है और उसकी सारी energy immune system खा लेता है.
बुखार के बाद शरीर थका क्यों महसूस करता है
जब fever आता है तो body का temperature बढ़ जाता है और उस वक्त immune system virus या bacteria से लड़ने के लिए पूरा जोर लगाता है और यही लड़ाई body की energy खा जाती है और साथ ही dehydration भी हो जाता है क्योंकि बुखार में पानी बहुत जल्दी निकलता है और यही वजह है कि fever उतरने के बाद भी body recharge होने में time लेती है और patient को भारीपन व कमजोरी महसूस होती है.
पेट और digestion पर असर
बुखार के दौरान appetite यानि भूख कम हो जाती है और कई बार लोग normal diet भी नहीं ले पाते हैं और उसका नतीजा यह होता है कि शरीर को nutrients नहीं मिलते और recovery slow हो जाती है और यही कारण है कि fever के बाद भी weakness बनी रहती है.
यह भी पढें – फालिज क्या होती है जाने इसका कारण व लक्षण और Better बचाव 2025
Muscles और joints में दर्द क्यों रहता है
अक्सर लोग कहते हैं कि fever उतरने के बाद भी joints और muscles में दर्द बना रहता है और इसकी वजह simple और साफ है immune system की fight से muscles और joints stressed हो जाते हैं और इसके अलावा बुखार के समय ज्यादा bed rest करने से body की flexibility भी कम हो जाती है जिससे की उठने-बैठने पर दर्द बढ़ जाता है.
Mental fatigue भी है एक वजह
Fever सिर्फ शरीर को ही नहीं वल्की आपके mind को भी काफी थका देता है और कई लोग बताते हैं कि बुखार उतरने के बाद भी सिर भारी लगता है और concentration नहीं होता और छोटी-सी बात पर irritate हो जाते हैं और असल में यह brain fatigue है जो की body के exhaustion के साथ जुड़ा रहता है.
कैसे करें बुखार के बाद तेजी से recovery
अब सवाल यह है कि जब fever उतर जाए तो body को जल्दी कैसे normal किया जाए और इसके लिए कुछ simple steps हैं जो doctor भी recommend करते हैं.
यह भी पढें – खुजली क्या होती है और कैसे फैलती है? पूरी जानकारी 2025
1. Hydration सबसे जरूरी
Fever के बाद शरीर को सबसे ज्यादा जरूरत होती है पानी और fluids की ज्यादा से ज्यादा पानी और नारियल पानी और हल्के soups पिएं और इससे dehydration दूर होता है और body recharge होने लगती है.
2. हल्का और पौष्टिक खाना
भारी या oily food fever के बाद digestion को और कमजोर कर सकता है और इसलिए हल्का खाना जैसे खिचड़ी व दलिया और fruits और सब्जियों का सूप और curd लेना चाहिए व इसमें vitamins और minerals होते हैं जो recovery fast करते हैं.
3. आराम करें लेकिन active भी रहें
पूरा दिन bed पर पड़े रहना भी सही नहीं है और थोड़ी-थोड़ी walk करना व हल्के stretch करना body को दोबारा active बनाने में मदद करता है.
4. नींद पूरी करें
Fever के बाद body को repair करने का सबसे अच्छा तरीका है sound sleep और कम से कम 7–8 घंटे की नींद लेना जरूरी है. इससे cells repair होते हैं और immunity regain करती है.
5. Doctor की advice
अगर fever उतरने के कई दिन बाद भी weakness, dizziness, body pain या सांस लेने में problem बनी रहे तो तुरंत doctor से consult करना चाहिए और कई बार यह किसी hidden infection का sign हो सकता है.
कब लेना चाहिए extra care
– अगर patient बच्चे हैं या बुजुर्ग हैं तो उनकी recovery slow होती है, ऐसे में ज्यादा ध्यान रखना जरूरी है.
– Diabetic और heart patient को fever के बाद ज्यादा weakness महसूस हो सकती है.
– लगातार 10–12 दिन तक weakness रहना normal नहीं है, इसमें medical checkup जरूरी हो जाता है.
Fever के बाद body को recharge होने में time लगता है क्योंकि immune system सारी energy खा चुका होता है और पानी की कमी, भूख न लगना और body की अंदरूनी लड़ाई ही वो वजहें हैं जिनसे कमजोरी बनी रहती है और सही diet, hydration, sleep और थोड़ा-सा active routine recovery को fast बना सकते हैं और अगर लंबे समय तक weakness रहे तो doctor की मदद लेना सबसे बेहतर option है.