गाजियाबाद में नकली दूतावास का असली बादशाह, हर्षवर्धन जैन ने लंदन से MBA करके रचा था बड़ा खेल

By Shiv

Published on:

बादशाह

गाजियाबाद के कविनगर इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस से लेकर आम जनता तक को हैरान करके रख दिय है और यहां एक शख्स ने खुद को विदेशी देश का राजदूत बता रखा था और अपने ही घर को दूतावास घोषित कर दिया था और जब STF ने छापा मारा तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.

हर्षवर्धन जैन MBA करके बना ठग

जिस इंसान को पकड़ा गया है उसका नाम है हर्षवर्धन जैन और उम्र है 47 साल और background भी उतना ही चमकदार जितना उसका जालसाज दिमाग बता दें इसने BBA और फिर London से MBA किया और वहां रहते हुए international arms dealers और shady groups से जुड़ गया और वहीं से शुरू हुआ इसका खेल.

घर को बना रखा था फर्जी दूतावास

हर्षवर्धन ने कविनगर के अपने घर को ही दूतावास बना लिया था और गाड़ी पर diplomatic नंबर प्लेट और बाहर विदेशी झंडे और दीवारों पर photoshop की हुई VIP photos और पुलिस जब अंदर गई तो embassy जैसा माहौल था पर असल में सब कुछ नकली निकला.

यह भी पढें – AI का कमाल अब काम होगा मिनटों में जानिए ChatGpt के वारे में

नाम के देश नकली पहचान

इसने खुद को ambassador बताया वेस्ट आर्कटिक और पुलबीया लोडोनिया और सेबोर्गा जैसे खुद से बने देशों का इन नामों को सुनकर ही कोई भी serious हो जाए और यही strategy थी इसकी लोग easily trap में आ जाते थे.

लोगों को कैसे करता था ठगी

हर्षवर्धन ने कई corporate houses और कारोबारियों और आम लोगों को foreign links का सपना दिखाकर लाखों की ठगी की और कभी कोई contract promise करता और कभी किसी विदेशी fund की बात पर यहां तक कि embassy की seal और document भी खुद बना लेता था.

पहले भी था पकड़ में

यह पहला मौका नहीं है जब ये शख्स पुलिस के radar पर आया हो और 2012 में satellite phone रखने के मामले में टेलीग्राफ एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था पर अब दोबारा पकड़ा गया है और पर इस बार पूरा network STF के हत्थे चढ़ गया है.

STF ने की कार्रवाई

22 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे STF ने कविनगर के मकान नंबर KB-35 पर छापा मारा और ASP राजकुमार मिश्र और DSP नवेंदु कुमार की अगुवाई में टीम ने जब location पर दबिश दी तो अंदर से दूतावास जैसा set-up और बड़ी मात्रा में नकली कागज और cash, और electronics आइटम मिले.

Leave a Comment