उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र में एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां शौचालय के लिए की गई एक मांग जो एक गांव के प्रधान की मौत का कारण बन गई. गांव दुगावली पुठिया के ग्राम प्रधान शंभू दयाल बाल्मीकि, उम्र लगभग 85 वर्ष, ने एक व्यक्ति को शौचालय योजना के लिए अपात्र बताया था जिसके बाद हालात बहुत बेकाबू हो गए.
अपात्र बताने पर युवक को आया गुस्सा और कर दी मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार मुकेश यादव नामक युवक गांव के प्रधान के पास शौचालय योजना का लाभ लेने पहुंचा था पर प्रधान शंभू दयाल ने साफ कह दिया कि उसके पास तीन मंजिला मकान है और पहले से ही तीन शौचालय बने हुए हैं इस वजह से वह इस योजना के लिए पात्र नहीं है और फिर बस यही बात मुकेश यादव को नागवार गुजरी और परिजनों ने यह बताया कि अपात्र ठहराए जाने पर मुकेश ने पहले गाली-गलौज की और फिर अचानक गुस्से में प्रधान से हाथापाई शुरू कर दी इस बीच उसने उन्हें धक्का दे दिया जिससे बुज़ुर्ग प्रधान जमीन पर गिर पड़े और सिर पर गंभीर चोट लग गई.
यह भी पढें – AC चलाओ जितना मन करे, बिल फिर भी आधा आएगा बस ये 7 काम कर लो!
अस्पताल पहुंचने बक्त टूट गई सांसें
ग्राम प्रधान के परिवार वाले उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर भागे पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया क्योती उनके सिर से काफी खून बह चुका था और उम्र अधिक होने के कारण प्रधान जी चोट बर्दाश्त नहीं कर पाए पर गांव में जैसे ही खबर आग की तरह फैली तो कोहराम सा मच गया और बुज़ुर्ग प्रधान की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर के रख दिया.
पुलिस मौके पर पहुंचकर किया आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना पर बसरेहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया फिर एएसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कानूनी कार्रवाई तेजी से की जा रही है.