अब वक्त है petrol से चलने वाले खर्चीले दोपहिया को छोड़ने का है और electric बाइक पर शिफ्ट होने का है और इस बढ़ती महंगाई और रोजाना के खर्चेो को देखते हुए लोग अब electric vehicle यानी EV की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं पर अब सवाल आता है कि कम बजट में अच्छी EV बाइक कौन सी है जो स्टाइलिश भी हो और टिकाऊ भी हो और जेब पर बोझ भी न बने. तो इसलिए आज हम बात कर रहे हैं ऐसी electric bikes की जो सिर्फ 70000 रुपये के अंदर आ जाती हैं और आपको चलाने में भी सस्ती पड़ती हैं और इनकी खासियत यह है कि यह कम price में अच्छे फीचर्स देती हैं और शहर के अंदर रोजाना के कामों के लिए बिल्कुल perfect हैं.
क्या 70000 रुपये में मिल सकती है EV बाइक
कुछ साल पहले तक ये सोचना भी मुश्किल था पर अब इंडिया में EV मार्केट काफी आगे बढ़ चुका है और धीरे -2 बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ लोकल ब्रांड्स भी अब सस्ते और भरोसेमंद electric bikes बना रहे हैं और 70000 रुपये में आपको low-speed category की बाइक या high-performance electric scooter मिल सकता है जिसकी battery range 60 से 100 किलोमीटर तक हो सकती है.
ALSO READ – अब इलाज में पैसों की टेंशन खत्म ऐसे बनवाओ अपना Ayushman Card
कौन-कौन सी EV बाइक आती है इस प्राइस में
यहां हम उन electric vehicles का जिक्र कर रहे हैं जो 70000 रुपये के अंदर या आसपास मिल जाती हैं और यग perfect हैं कॉलेज स्टूडेंट्स, working women, delivery boys या बुजुर्ग लोगों के लिए जो दिनभर में ज्यादा travel नहीं करते.
- Ampere Reo Plus
इसकी कीमत करीब 69,900 रुपये है और यह एक हल्का और सिंपल डिजाइन वाला scooter है जिसे एक बार चार्ज करने पर करीब 60 से 65 किलोमीटर चल जाता है और इसमें pedal भी है अगर जब battery खत्म होने पर काम आता है. - Hero Electric Flash LX
ये Hero की सबसे सस्ती EV है और इसकी कीमत लगभग 59,640 रुपये है पर इसे चलाने के लिए लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती और इसकी top speed करीब 25 km/h है और एक बार full charge में 85 km तक चलती है. - Okinawa R30
ये बाइक करीब 61,998 रुपये की मिलती है और इसका design काफी attractive है और बैटरी की range 60 से 70 किलोमीटर है पर यह भी low-speed segment में आती है और इसलिए ही बिना लाइसेंस इसे चलाया जा सकता है. - Lohia Oma Star Li
कम बजट में ये भी एक बेहतर विकल्प सावित हो सकता है और इसकी कीमत करीब 55,000 से 60,000 रुपये के बीच होती है और यह lightweight scooter है जो short distance के लिए काफी बढ़िया है.
इन बाइक्स की खासियत क्या है
कम कीमत के बावजूद इन electric vehicles में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं जो रोजमर्रा के इस्तेमाल में बहुत काम आते हैं.
- चार्जिंग में सिर्फ 4 से 5 घंटे लगते हैं
- एक बार चार्ज करने पर 60 से 90 km तक चलती हैं
- कोई रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की जरूरत नहीं
- बिजली से चलती हैं, इसलिए रोज़ाना का खर्च 10 से 15 रुपये से ज्यादा नहीं
- noise free और pollution free होती हैं