Dengue मच्छर से फैलने वाली खतरनाक बीमारी का असली सच 2025

By Shiv

Published on:

Dengue मच्छर से फैलने वाली खतरनाक बीमारी का असली सच 2025

Dengue एक खतरनाक viral infection है जो मच्छरों के काटने से फैलता है. जानिए इसके लक्षण, बचाव और इलाज का आसान तरीका desi अंदाज़ में पूरी जानकारी.

डेंगू क्या है और कैसे फैलता है

डेंगू एक viral infection है जो Aedes aegypti मच्छर से फैलता है और यह मच्छर दिन में ज्यादा एक्टिव रहता है और साफ पर रुके हुए पानी में तेजी से breed करता है जैसे गमलों का पानी, छत पर रखे बर्तन, पुराने टायर, कूलर और यहां तक कि बोतलों के ढक्कन में जमा पानी भी इसकी breeding ground बन सकते हैं और यही वजह है कि बारिश का मौसम आते ही डेंगू के मामले अचानक बढ़ जाते हैं.

यह भी पढें – Fever उतरने के बाद भी शरीर क्यों लगता है थका-थका और भारी 2025

डेंगू के शुरुआती और गंभीर लक्षण

डेंगू की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इसके शुरुआती symptoms बिल्कुल normal viral fever जैसे होते हैं और अचानक तेज बुखार, सिर और आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, भूख कम लगना और उल्टी इसके common signs हैं और पर जैसे-जैसे infection बढ़ता है, platelets तेजी से गिरने लगते हैं और शरीर पर लाल चकत्ते यानी rashes दिखने लगते हैं और कई बार मरीज को नाक से खून आना, उल्टी में खून या पेशाब में खून आना जैसी दिक्कत भी होने लगती है और यही स्थिति Dengue hemorrhagic fever कहलाती है और यह जानलेवा साबित हो सकती है.

बच्चों और बुजुर्गों पर डेंगू का असर

बच्चों और बुजुर्गों में डेंगू का खतरा ज्यादा होता है क्योंकि उनकी immunity कमजोर होती है और बच्चों में dehydration तेजी से हो सकता है और बुजुर्गों में पहले से मौजूद बीमारियां जैसे diabetes या heart problem डेंगू को और खतरनाक बना देती हैं और WHO की रिपोर्ट के अनुसार हर साल दुनिया भर में लगभग 400 मिलियन लोग डेंगू से संक्रमित होते हैं, जिनमें बड़ी संख्या बच्चों और बुजुर्गों की होती है.

यह भी पढें – फालिज क्या होती है जाने इसका कारण व लक्षण और Better बचाव 2025

डेंगू से बचाव के आसान तरीके

डेंगू से बचाव ही सबसे बड़ा इलाज है क्योंकि इसका कोई confirm antiviral treatment या universal vaccine अभी तक उपलब्ध नहीं है. कुछ देशों में डेंगू वैक्सीन Dengvaxia उपलब्ध है पर वह भी selective cases में ही दी जाती है.

  • घर और आसपास पानी जमा न होने दें
  • कूलर और गमले हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें
  • बच्चों को full sleeves कपड़े पहनाएं
  • mosquito repellent का इस्तेमाल करें
  • दरवाजों और खिड़कियों पर mesh लगाएं
  • दिन और रात दोनों समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें

डेंगू के इलाज की सच्चाई

डेंगू का इलाज supportive care पर आधारित है और डॉक्टर paracetamol से बुखार और दर्द कंट्रोल करते हैं और Aspirin और ibuprofen जैसी दवाइयों से बचना चाहिए क्योंकि यह खून पतला करती हैं और bleeding का खतरा बढ़ा देती हैं और मरीज को liquid diet पर रखा जाता है ताकि dehydration न हो. platelets count पर लगातार नजर रखी जाती है औरौ अगर platelets बहुत नीचे चले जाएं, तो blood transfusion की जरूरत पड़ सकती है.

डेंगू से जुड़े myths और facts

लोगों के बीच डेंगू को लेकर कई गलत धारणाएं भी फैली हुई हैं.

  • Myth: डेंगू सिर्फ गंदे पानी से फैलता है.
  • Fact: डेंगू का मच्छर साफ पानी में ज्यादा breed करता है.
  • Myth: Papaya leaf juice से डेंगू ठीक हो जाता है.
  • Fact: Papaya leaf juice से platelets थोड़े बढ़ सकते हैं लेकिन यह डेंगू का इलाज नहीं है.
  • Myth: डेंगू का मच्छर सिर्फ रात में काटता है.
  • Fact: Aedes मच्छर दिन में ज्यादा एक्टिव होता है.

सरकार और स्वास्थ्य विभाग की कोशिशें

भारत में हर साल monsoon आते ही डेंगू के केस बढ़ जाते हैं और इसी वजह से सरकार और स्वास्थ्य विभाग time to time awareness campaigns चलाते हैं और स्कूलों और मोहल्लों में posters और rallies के जरिए बताया जाता है कि पानी जमा न होने दें और मच्छरों से बचाव करें और कई शहरों में fogging और anti-larva spray भी किया जाता है और यह तभी असरदार होता है जब लोग खुद भी जागरूक रहें.

डेंगू को रोकने में समाज की जिम्मेदारी

डेंगू सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे समाज की समस्या है और अगर एक घर में पानी जमा है तो उसका असर पूरे मोहल्ले पर पड़ सकता है इसलिए हर इंसान को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और colony में साफ-सफाई रखें साथ ही सामूहिक प्रयास करें और अगर कहीं पानी जमा दिखे तो तुरंत सूखा दें.

डेंगू एक ऐसी बीमारी है जिसे थोड़ी सी सावधानी से रोका जा सकता है और सही जानकारी व जागरूकता और समय पर इलाज से मौत के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है और हमें याद रखना चाहिए कि डेंगू से लड़ाई सिर्फ दवाओं से नहीं है बल्कि साफ-सफाई और मच्छरों से बचाव के उपायों से जीती जा सकती है.

Leave a Comment