CM युवा उद्यमी योजना के तहत यूपी सरकार युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याज फ्री लोन दे रही है. जानिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, जरूरी डॉक्यूमेंट और पूरी डिटेल.
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना क्या है
उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए CM युवा उद्यमी योजना शुरू की है और इस योजना के तहत युवा अपना बिजनेस आइडिया लेकर आवेदन कर सकते हैं और सरकार उन्हें 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराती है. खास बात यह है कि इसमें किसी तरह की गारंटी देने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढें – 1 Bloody प्रेमकथा : मुरादाबाद की स्वाति और मनोज का हैरान कर देने वाला किस्सा
और CM युवा उद्यमी योजना से सरकार का लक्ष्य है कि हर साल लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.5 लाख से ज्यादा युवाओं को यह लाभ देने की तैयारी है.
योजना की खास बातें
CM युवा योजना के जरिए युवा न सिर्फ बिजनेस शुरू कर सकते हैं बल्कि उन्हें ट्रेनिंग और प्रोजेक्ट तैयार करने में भी मदद मिलेगी.
- 21 से 40 साल तक के युवाओं को योजना का लाभ मिलेगा
- हर साल एक लाख युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा
- 10 साल में 10 लाख रोजगार के अवसर तैयार होंगे
- लोन पूरी तरह ब्याज मुक्त होगा
- 10 प्रतिशत तक मार्जिन मनी सब्सिडी सरकार की ओर से दी जाएगी
इतना मिलेगा पैसा
CM युवा योजना को दो चरणों में बांटा गया है जिसमें पहले चरण में अधिकतम 5 लाख रुपये तक की परियोजना को मंजूरी मिलती है और 4.5 लाख तक का लोन मिल सकता है. यह लोन 4 साल तक पूरी तरह ब्याज मुक्त होगा और मोरेटोरियम अवधि भी 6 महीने की होगी यानी शुरुआती छह महीने किस्त नहीं देनी होगी और
CM युवा उद्यमी योजना के दूसरे चरण में पहले चरण का लोन चुकाने के बाद दोबारा आवेदन किया जा सकता है. इस बार 10 लाख तक की परियोजना को मंजूरी मिलती है और लोन की सीमा 7.5 लाख या पहले चरण की राशि के दोगुने तक हो सकती है. इस पर 3 साल तक 50 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी मिलती है.
मार्जिन मनी की शर्तें
CM युवा योजना में लाभार्थी को भी कुछ हिस्सा लगाना पड़ता है और इसे ही मार्जिन मनी कहा जाता है.
- सामान्य वर्ग के लिए 15 प्रतिशत
- ओबीसी के लिए 12.5 प्रतिशत
- एससी, एसटी, दिव्यांग और पिछड़ा वर्ग के लिए 10 प्रतिशत
- चित्रकूट, चंदौली, फतेहपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती और बहराइच जिलों के लिए भी 10 प्रतिशत
पात्रता क्या है
CM युवा केे लिए पात्रता कुछ इस प्रकार है.
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए
- उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए
- न्यूनतम योग्यता 8वीं पास रखी गई है
- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्किल संबंधी ट्रेनिंग या सर्टिफिकेट होना जरूरी है
- सरकार की अन्य स्किल योजनाओं जैसे विश्वकर्मा श्रम सम्मान, ODOP ट्रेनिंग, एससी-एसटी ट्रेनिंग या यूपी कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी
आवेदन प्रक्रिया
CM युवा योजना के लिए आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन है.
स्टेप 1 CM युवा के लिए सबसे पहले MSME पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. यहां योजना का चयन कर आधार नंबर डालना होगा. ओटीपी वेरिफाई करने के बाद नाम, जन्मतिथि और पिता का नाम अपने आप आ जाएगा. मोबाइल नंबर, ईमेल और जिला भरकर सबमिट करें.
स्टेप 2 रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा फिर CM युवा की पासवर्ड बदलकर लॉगिन करें. इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे भरने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
यह भी पढें – Nikki भाटी हत्याकांड: मोबाइल मिलने से पुलिस की जांच में आया नया मोड़ 2025
स्टेप 3 CM युवा के फॉर्म तीन चरणों में भरना होता है. पहले चरण में व्यक्तिगत जानकारी और दूसरे में प्रोजेक्ट और बिजनेस से जुड़ी डिटेल्स और तीसरे में बैंक की जानकारी भरनी होती है.
स्टेप 4 बैंक की जानकारी भरने से पहले जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं वहां अकाउंट खुलवाना जरूरी है. खाते में मार्जिन मनी का पैसा होना चाहिए. जैसे सामान्य वर्ग में अगर आप 5 लाख का प्रोजेक्ट लगा रहे हैं तो खाते में कम से कम 75 हजार रुपये होने चाहिए CM युवा योजना के तहत. स्टेप 5 सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और प्लांट एवं मशीनरी का फॉर्म भरकर अपलोड करना होगा.
जरूरी दस्तावेज
CM युवा योजना के लिए जरूरी और अहम दस्तावेज जिसकी आवश्यकता फॉर्म भरते टाइम पडेगी.
- पासपोर्ट साइज फोटो
- डिजिटल हस्ताक्षर
- आयु प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- बैंक पासबुक का पहला पेज या स्टेटमेंट
- निवास प्रमाण पत्र
- ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच या शहरी क्षेत्र में वार्ड पार्षद का सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म
- स्किल सर्टिफिकेट
ऐसे मिलेगा पैसा
CM युवा की इस योजना में आवेदन मंजूर होने के बाद मशीनरी और उपकरण का पैसा सीधे सप्लायर के खाते में जाएगा जबकि वर्किंग कैपिटल यानी कार्यशील पूंजी लाभार्थी को कैश क्रेडिट के रूप में दी जाएगी.
प्रोजेक्ट रिपोर्ट
योजना CM युवा के तहत बैंक के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का विकल्प पोर्टल पर मौजूद है. यहां जाकर आप 650 से ज्यादा प्रोजेक्ट आइडिया की लिस्ट देख सकते हैं और अपने बिजनेस के हिसाब से रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
इन बिजनेस पर लोन नहीं मिलेगा
इन लोगों को CM युवा उद्यमी योजना का लाभ नही मिलेगा.
- शराब और तंबाकू से जुड़ा कारोबार
- पटाखा निर्माण
- 40 माइक्रोन से कम प्लास्टिक बैग
- अन्य प्रतिबंधित उद्योग और
CM युवा उद्यमी योजना
CM युवा उद्यमी योजना यूपी सरकार की एक ऐसी स्कीम है जिससे लाखों युवाओं को नया जीवन मिल सकता है. अगर आपके पास अच्छा आइडिया है और आप मेहनत करने को तैयार हैं तो यह स्कीम आपके सपनों को पंख दे सकती है.
CM युवा उद्यमी योजना
अगर आपका सपना खुद का बिजनेस शुरू करने का है और आप चाहते हैं कि आपको नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला entrepreneur कहा जाए तो आप उत्तर प्रदेश सरकार की CM युवा आपके लिए सुनहरा मौका है और इस योजना के तहत राज्य सरकार युवाओं को 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन देती है.
सबसे खास बात
सबसे खास बात यह है कि CM युवा वाले इस लोन पर कोई गारंटी नहीं चाहिए और शर्तें भी बेहद आसान हैं वस योजना का उद्देश्य सिर्फ पैसा देना नहीं बल्कि युवाओं को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने में मदद करना भी है ताकि उनका बिजनेस मजबूत आधार पर खड़ा हो सके.