एक ऐसा बाजार जहाँ हर मंगलवार को चोरी होती है वाइक, चोर CCTV में कैद फिर भी पुलिस नाकाम

By Shiv

Published on:

उत्तर प्रदेश के बदायूं में उसहैत थाने के बाजार में हर मंगलवार को हो रही बाइक चोरियों का सिलसिला अब पुलिस की निष्क्रियता की पोल खोलता नजारा बन गया है और सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि बाजार में CCTV कैमरे लगे हैं और कुछ घटनाएं कैमरे में रिकॉर्ड भी हुईं पर इस सबके बावजूद पुलिस ने न तो फुटेज को खंगाला और न ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोचा गया.

वाइक चोरी का सी.सी.टी.वी. फुटेज तथा एक और अन्य चोरी हुई वाइक

पुलिस देख रही है चोर चला रहे उसहैत मार्केट में मंगलवार बना ‘बाइक चोरों’ का फेवरेट दिन

उसहैत थाना क्षेत्र में स्थित मुख्य मार्केट में इन दिनों बाइक चोरों की नजरें लग गई हैं और सबसे बड़ी बात यह कि हर मंगलवार को निरंतर बाइकें चोरी होती रही हैं लेकिन पुलिस महज FIR दर्ज कर खानापूर्ति तक ही सीमित रह गई है अप्रैल में अब तक 5 से अधिक बाइकें चोरी हो गई हैं लेकिन अब तक एक भी बाइक रिकवर नहीं की जा सकी है

CCTV फुटेज मिले पर पुलिस की मंशा बेकार साबित पर उठे सवाल

चोरी की घटनाएं CCTV पर साफ दिखी हैं लेकिन पुलिस ने ना फुटेज को जांच में शामिल किया और न ही कोई गिरफ्तारी की
इससे लोगों में पुलिस और चोरों के बीच सांठगांठ की भी आशंका जताई जा रही है. जब कैमरे में चोर दिख रहा है फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही है तो आम आदमी क्या करे? यह सवाल अब पूरे बाजार में गूंज रहा है।
बात अब बस बाइक चोरी करने की नहीं है लेकिन यह भी है कि:
CCTV फुटेज को रिलीज किया जाए और जिम्मेदार पुलिसवालों पर विभागीय जांच शुरू हो साथ ही
चोरी मामलों पर तुरंत गिरफ्तारी करके उन्हे  कोर्ट केस तक पहुँचाया जाए.

वाइक चोरी का सी.सी.टी.वी. फुटेज तथा एक और अन्य चोरी हुई वाइक के भी

स्थानीय व्यापारियों ने कहा

स्थानीय व्यापारियों और बाइक मालिकों ने बताया कि बाजार में CCTV कैमरे लगे हुए हैं और चोरी की घटनाएं स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड भी हुई हैं पर इसके बावजूद भी पुलिस न तो फुटेज खंगाल रही है और न ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ रही है पुलिस हर शिकायत पर बस रिपोर्ट लिख देती है और कार्रवाई के नाम पर शून्य है – शिकायतकर्ता

अन्य गाडी चोरी की घटना का सी.सी.टी.वी.

अप्रैल में हुईं ये चोरियां भी अधूरी कहानी बनकर रह गईं हैं

अप्रैल महीने में ही 5 बाइकें चोरी हुईं जिनमें से किसी को भी बरामद नहीं किया गया और पीड़ित परिवारों का ये भी कहना है कि पुलिस ने कोई फॉलोअप कॉल नहीं की और ना ही जांच आगे बढ़ी स्थानलीय लोगों को शक है कि इस इलाके में संगठित गैंग काम कर रहा है जो हर मंगलवार को किसी गरीब को निशाना बनाता है।

Leave a Comment