बेटी के जन्म से शादी तक सरकार करेगी साथ, ऐसे करें आवेदन 2025

By Shiv

Published on:

बेटी के जन्म से शादी तक सरकार करेगी साथ, ऐसे करें आवेदन 2025

भारत में कभी बेटियों को बोझ माना जाता था पर अब हालात बदल रहे हैं और सरकार ने भी कई कदम उठाए हैं ताकि बेटी को जन्म से लेकर शिक्षा और सुरक्षा तक का पूरा सपोर्ट मिले और इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए Beti Bachao Beti Padhao Yojna की शुरुआत की गई थी और इस योजना का मकसद सिर्फ लड़कियों को बचाना ही नहीं है बल्कि उन्हें पढ़ाई और आगे बढ़ने के लिए पूरी आजादी देना भी है. स्कूल जाने से लेकर competition exam की तैयारी तक सरकार यह तय करना चाहती है कि कोई भी लड़की पीछे न छूटे.

योजना का असली मकसद क्या है

इस योजना के तीन बड़े मकसद हैं.

ALSO READ – UP Free Laptop Yojana 2025 छात्र ऐसे करें आवेदन 2025

  1. बेटी के जन्म को encourage करना
  2. लड़कियों की education को बढ़ावा देना
  3. समाज की mental thinking को बदलना कि बेटियां भी जिम्मेदारी नहीं है बराबरी का हक रखती हैं

बेटी के खाते में पैसा कौन सी योजना से आता है

Beti Bachao Beti Padhao योजना खुद directly पैसा नहीं देती है पर इससे जुड़ी schemes जैसे Sukanya Samriddhi Yojana के जरिए आप बेटी के नाम पर account खुलवाकर long-term saving कर सकते हैं और इसमें अच्छा interest rate मिलता है और maturity पर बड़ा amount बेटी के काम आता है यानी मतलब यह योजना indirectly आपको support देती है ताकि आप बेटी के future को financially secure कर सको.

स्कूल जाने वाली बेटियों को क्या फायदा होता है

अगर आपकी बेटी government या aided school में पढ़ रही है तो इस योजना के तहत उसे स्कूल से dropout नहीं होने दिया जाएगा पर regular attendance के लिए माता-पिता को भी aware किया जाता है और कुछ राज्यों में लड़कियों को cycle व free books व school dress और mid-day meal के अलावा scholarship भी दी जाती है.

Leave a Comment