बारिश आई खुजली लाई जाने क्यों बदलते मौसम में चुभती है स्किन

By Shiv

Published on:

बारिश

आगरा. जैसे ही बारिश की पहली फुहारें गिरीं वैसे ही शहर के कुछ हिस्सों में एक और बात भी लोगों को चुभने लगी वो है स्किन में खुजली. दयालबाग, बोदला, ताजगंज और शाहगंज जैसे इलाकों से लोग स्किन प्रॉब्लम की शिकायत लेकर क्लीनिक की ओर पहुंचने लगे हैं पर सवाल वही था बारिश में खुजली क्यों होती है?

हवा में नमी बढ़ते ही बिगड़ता है स्किन का संतुलन

बारिश के मौसम में हवा में अचानक humidity का स्तर बढ़ जाता है और स्किन की outer layer इस बदलाव को सहन नहीं कर पाती और pores बंद हो जाते हैं और स्किन धीरे-धीरे नरम पड़ने लगती है और यही soft skin फंगल infection का आसान निशाना बन जाती है खासकर जांघ, बगल, गर्दन और उंगलियों के बीच.

ALSO READ – ताजमहल पर शर्मसार हुई इंसानियत. कार में बेहोश मिला बुजुर्ग

गीले कपड़े और पसीना infection की जड़ हैं

ज्यादातर लोग बारिश में भीगने के बाद भी वही कपड़े पहने रहते हैं और कई बार synthetic कपड़े पहने जाते हैं जो हवा को skin तक पहुंचने नहीं देते और अंदर का पसीना और नमी skin को गीला बनाते हैं पर ऐसे में fungus को फैलने का पूरा मौका मिल जाता है.

गंदा पानी फैला रहा है बैक्टीरिया और फंगस

शहर के नालों और सड़कों पर जो पानी जमा होता है उसमें गंदगी के साथ हजारों invisible जीव मौजूद होते हैं और ये बारिश के पानी के साथ skin से चिपक जाते हैं और फिर खुजली, जलन और दाने शुरू हो जाते हैं पर अगर पैरों में बदबू आने लगे तो समझ लीजिए कि infection ने जगह बना ली है.

क्या कहते हैं शहर के डॉक्टर?

एसएन मेडिकल कॉलेज के त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य राणा के मुताबिक हर साल जून-जुलाई में स्किन allergy और fungal infection के मरीज बढ़ जाते हैं और कई मरीज शुरुआत में ध्यान नहीं देते और जिससे आगे चलकर ये पूरा शरीर कवर कर लेता है. डॉक्टर का कहना है कि यदि खुजली 3 दिन से ज्यादा बनी रहे या दाने में पानी भरे तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.

घरेलू नुस्खे जो दे सकते हैं तुरंत राहत

  • नीम के पत्तों को उबालकर नहाने के पानी में डालें
  • नारियल तेल में कपूर मिलाकर दिन में दो बार लगाएं
  • एलोवेरा जेल से स्किन को soothe करें
  • पसीने वाले हिस्सों में antifungal powder लगाएं
  • हमेशा cotton कपड़े पहनें और synthetic से बचें

बारिश में कैसे रखें अपनी स्किन को infection-free

  • बारिश में भीगने के बाद तुरंत सूखे कपड़े पहनें
  • private parts और folded areas को dry रखें
  • गंदे पानी से दूर रहें और साफ जूते-मोज़े पहनें
  • deodorant या body spray का कम इस्तेमाल करें
  • हफ्ते में 1-2 बार नीम या फिटकरी वाला पानी इस्तेमाल करें

Leave a Comment