बारिश अब राहत नहीं परेशानी बनती जा रही है और दिल्ली, यूपी, राजस्थान, एमपी और हिमाचल तक हर तरफ बादल नहीं वस आफत मंडरा रही है और मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि आने वाले 5–7 दिन आसमान से कहर बरस सकता है और कहीं बाढ़ तो कहीं बिजली गिरने का खतरा भी है.
दिल्ली और राजस्थान में ‘लाल खतरे’ की दस्तक
IMD ने दिल्ली को Red Alert पर रखा है और मतलब बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली गिरने के पूरे आसार हैं तो राजस्थान की बात करें तो 13 से 16 जुलाई तक यहां भी बारिश का जोरदार हमला होगा खासतौर से जयपुर और कोटा, उदयपुर जैसे इलाकों में पानी की बौछारें मुश्किल बढ़ा सकती हैं.
UP और MP भी होंगे पानी-पानी
उत्तर प्रदेश में लखनऊ, बनारस, बरेली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है साथ मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर में बारिश की धार तेज रहने वाली है और अगर आपका घर नीची जगह पर है तो अलर्ट रहिए.
यह भी पढें – आगरा अश्लील वीडियो भेजने पर महिला BJP नेताओं ने सरेआम धुनाई की
बिहार-झारखंड में भी आसमान खुलकर बरसेगा
बिहार और झारखंड में 13 से 16 जुलाई के बीच क्लाउड ब्लास्ट जैसे हालात बन सकते हैं और IMD की मानें तो बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश यहां की फसल, सड़क और सफर तीनों पर असर डाल सकती है.
महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा – समुद्र किनारे खतरा
Mumbai, Thane, Surat, और Goa में समुद्र की लहरें भी गुस्से में दिख रही हैं और 13 से 16 जुलाई तक यहां Coastal Flooding और Local Storms की संभावना है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
नॉर्थ ईस्ट में लैंडस्लाइड का डर
Assam, Meghalaya, और Arunachal के पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और नदी का जलस्तर बढ़ने का खतरा है और खास तौर पर मेघालय में 15 जुलाई को very heavy rain का अनुमान लगाया गया है.
इतनी बारिश क्यों हो रही है?
असल वजह है बंगाल की खाड़ी से खिंचती monsoon current और उत्तर भारत में बना low pressure zone और साथ ही पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है जिससे इन सबने मिलकर बादलों को रोक दिया है और अब ये धीरे-धीरे कई राज्यों पर बरसने को बेताब हैं.
अब क्या करें?
- घर से बाहर तभी निकलें जब जरूरी हो
- बिजली गिरने के समय खुले मैदान या पेड़ के नीचे न रहें
- बाइक या स्कूटी से जलभराव वाले रास्ते न लें
- घर में बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी से रखें
- सरकारी अलर्ट पर ध्यान दें और अफवाहों से बचें