आगरा Arvind Singh Bahal जिसने Taz नगरी से अंतरिक्ष का सफर से सबको चौंका दिया

By Shiv

Published on:

Arvind Singh Bahal

अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाले गिने-चुने भारतीयों में अब ताज नगरी के अरविंदर सिंह बहल भी शामिल हो चुके हैं. जानिए कैसे 79 साल की उम्र में इस real estate investor ने Blue Origin के साथ space की यात्रा तय की.

Arvind Singh बहल जिनकी उड़ान से देश का नाम रोशन

अरविंदर सिंह बहल कोई आम व्यक्ति नहीं हैं और 79 साल की उम्र में जब ज्यादातर लोग आराम की जिंदगी जीते हैं और उन्होंने space की उड़ान भरकर सभी को चौंका दिया है और Agra में जन्मे और अमेरिका में बसे बहल अब Jeff Bezos की company Blue Origin के New Shepard मिशन NS-34 का हिस्सा बन गए हैं.

ALSO READ – अमेरिका-रूस आमने-सामने जिससे हो सकता है परमाणु महासंग्राम की दस्तक

Agra से शुरू हुआ था सफर

13 अक्टूबर 1945 को Agra में जन्मे बहल ने बचपन ताजमहल के साए में बिताया पर उनकी शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने 1962 में भारत की National Defence Academy जॉइन की थी पर एक polo accident की वजह से सुनने की क्षमता आंशिक रूप से खत्म हुई और उन्हें NDA छोड़ना पड़ा.

Real Estate से लेकर Skydiving तक

1970 के दशक में दिल्ली के पास garment manufacturing से शुरू हुई उनकी business journey ने उन्हें fashion व sportswear, hospitality और real estate तक पहुंचाया. 1975 से उन्होंने Bahal Properties नाम की company संभाली.

वो जिंदगी जो पूरी दुनिया घूम आई

बहल सिर्फ एक businessman नहीं वल्की एक सच्चे explorer हैं और उन्होंने अब तक दुनिया के सभी 196 देशों की यात्रा की है.

  • उन्होंने North और South Poles दोनों को छुआ है
  • Mount Everest और Pyramids of Giza पर skydiving कर चुके हैं
  • उनके पास private pilot license है
  • helicopter उड़ाने की training भी ले चुके हैं
  • वो 6 भाषाओं में fluent हैं
  • Greenland, Patagonia, Sahara Desert और North Korea जैसे दुर्गम इलाकों की यात्रा कर चुके हैं

Blue Origin के मिशन NS-34 का हिस्सा

बहल अब उस चुनिंदा लोगों की सूची में हैं जो Karman Line के पार यानी वास्तविक मेंअंतरिक्ष में जा चुके हैं और Blue Origin का यह space tourism प्रोग्राम अब तक 70 से ज्यादा यात्रियों को अंतरिक्ष की सैर करा चुका है और NS-34 मिशन में उनके साथ और भी international crew शामिल हैं-

  • Justin Sun (Tech entrepreneur)
  • Gokhan Erdem (Turkey के businessman)
  • Deborah Martorell (Puerto Rican मौसम विज्ञानी)
  • Lionel Pitchford (UK के teacher)
  • JD Russell (Venture capitalist)

Leave a Comment