अगर आपने इस साल AP EAMCET (अब EAPCET) क्लियर कर लिया है तो अब आपके सामने करियर का अगला और सबसे जरूरी स्टेप शुरू हो चुका है आज यानी 7 जुलाई 2025 से काउंसलिंग प्रोसेस शुरू हो गई है और जो छात्र आगे बढ़ना चाहते हैं उनके पास अब कुछ ही दिन बचे हैं.
सबसे पहले क्या करना है?
आपको eapcet-sche.aptonline.in वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना है फिर फीस भरनी है और फिर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं फिर इसके बाद आप वेब ऑप्शन यानी कॉलेज और कोर्स चुन सकेंगे.
यह भी पढें – रणवीर ने मचाया बवाल Dhurandhar में खूनी लुक के साथ मारी एंट्री
ये हैं पूरी प्रोसेस की डिटेल डेट्स
प्रक्रिया | तारीख |
---|---|
रजिस्ट्रेशन व फीस भुगतान | 7 जुलाई – 16 जुलाई |
डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन | 7 जुलाई – 17 जुलाई |
कॉलेज/कोर्स ऑप्शन एंट्री | 10 या 13 – 18 जुलाई |
ऑप्शन में बदलाव (edit) | 19 जुलाई |
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट | 22 जुलाई |
रिपोर्टिंग कॉलेज में | 23 – 26 जुलाई |
क्लास की शुरुआत | 4 अगस्त 2025 |
किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है.
- EAMCET रैंक कार्ड
- हॉल टिकट
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- कास्ट सर्टिफिकेट (अगर हो)
- इनकम सर्टिफिकेट
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड और ये सभी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें और वेरीफिकेशन के लिए तैयार रखें.
काउंसलिंग में एक गलती आपको सीट से दूर भी कर सकती है
अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है या सही समय पर डॉक्यूमेंट सबमिट नहीं किए तो आप सीट अलॉटमेंट से बाहर भी हो सकते हैं इसलिए आज या कल में अपना रजिस्ट्रेशन का क्रम पूरा करें.
कॉलेज ऑप्शन कैसे चुनें.
जब ऑप्शन एंट्री विंडो खुलेगी (10 या 13 जुलाई से) तो आप अपने पसंदीदा कॉलेज और ब्रांच चुन सकते हैं और विशेष ध्यान रखें की
- पहले ऑप्शन में वही कॉलेज डालें जहां आप सबसे ज्यादा जाना चाहते हैं.
- अपनी रैंक और पिछली कटऑफ को देखकर ऑप्शन भरें.
- जितना ज्यादा ऑप्शन डालेंगे, सीट मिलने की संभावना उतनी बढ़ेगी.
फीस कितनी देनी होगी?
- SC/ST छात्रों के लिए – ₹600
- General/OBC के लिए – ₹1200 और फीस आपको ऑनलाइन ही जमा करनी होगी.
भूलकर भी गलती न करें
- Deadline के एक दिन पहले तक न टालें.
- केवल एक-दो ऑप्शन न भरें ज्यादा ऑप्शन भरें और
- काउंसलिंग वेबसाइट को किसी भी अन्य लिंक से न खोलें हमेशा official लिंक ही यूज करें.