कम दाम, ज्यादा काम – Alto K10 आपके budget की car

By Shiv

Published on:

Alto K10

अगर आपके पास ₹5 लाख के आसपास का budget है और आप पहली car लेने की सोच रहे हैं तो Maruti Alto K10 आपके लिए perfect चॉइस होने वाली है.

Alto K10

इस गाड़ी का design compact है यानी भीड़-भाड़ वाली city roads पर चलाना easy हो जाता है पर Parking की टेंशन भी नहीं रहती. और तो और Alto K10 में मिलता है 1.0L का पेट्रोल इंजन जो ना सिर्फ दमदार है बल्कि बहुत ही fuel efficient भी है पर Company mileage बताती है करीब 24 kmpl मगर Real में भी ये 18-20 kmpl आराम से निकाल देती है.

ALSO READ – घर बैठे बनाओ Ayushman Card इलाज में मिलेगी 5 लाख तक की राहत 2025

AC, power steering

AC, power steering और dual airbags जैसे basic features इसके बेस मॉडल में भी मिलते हैं और तो और Top मॉडल में आपको touchscreen infotainment और automatic gear (AGS) का option भी मिल जाता है और इसका maintenance भी बहुत कम है पर Maruti की service network इंडिया के हर कोने में है और Part मिलना आसान है और सस्ते भी हैं.

CNG वाला option

अगर CNG वाला option लें तो ये और भी सस्ती पड़ती है running में और Alto K10 एक ऐसी गाड़ी है जो दिखने में प्यारी है और खर्च में बहुत हल्की है और भरोसे में एकदम भारी है.

Leave a Comment