Allahabad University Admission 2025 का पूरा प्रोसेस जानिए – कौन-कौन से कोर्स में एडमिशन मिलेगा, क्या है फॉर्म भरने की आखिरी तारीख, और कैसे करें ऑनलाइन आवेदन.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एडमिशन 2025 का गेम बदल गया है
अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं या Graduation के बाद किसी बेहतरीन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो Allahabad University Admission आपके लिए एक शानदार मौका हो सकता है और इस यूनिवर्सिटी की गिनती देश की टॉप Central Universities में होती है और अब एडमिशन का प्रोसेस पहले से थोड़ा अपडेट हो चुका है क्योकी पहले जहां सीधे फॉर्म भरने और एंट्रेंस देने की बात होती थी तो अब आपको CUET के जरिए भी qualify करना होता है.
ALSO READ – अमेरिका-रूस आमने-सामने जिससे हो सकता है परमाणु महासंग्राम की दस्तक
कौन-कौन से कोर्स में मिल रहा है एडमिशन
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में Undergraduate से लेकर Postgraduate और Research Programs तक एडमिशन होते हैं.
- BA, B.Sc, B.Com जैसे UG Courses
- MA, M.Sc, M.Com, LLM जैसे PG Courses
- Ph.D. और M.Phil जैसे Research Programs
- B.Ed, MBA और Law जैसे Professional Courses
एडमिशन प्रोसेस क्या है – आसान भाषा में
ALSO READ – Claude 3 Opus AI एक ऐसा टूल जो आपकी सोच से भी तेज हो सकता है 2025
- CUET का फॉर्म भरना जरूरी है अगर आप UG में एडमिशन चाहते हैं.
- CUET का रिजल्ट आने के बाद आप इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाएं.
- University Admission Portal पर लॉगिन करें और अपनी Details Fill करें.
- Documents Upload करें जैसे Marksheet व Photo व Signature व ID Proof.
- Counseling के लिए Wait करें और Merit के हिसाब से कॉल आएगा.
- Seat Allot होने पर Fees Pay करें और Document Verification कराएं.
किन Documents की जरूरत पड़ेगी
- 10वीं और 12वीं की Marksheet
- CUET का स्कोर कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड या कोई और ID Proof
- Caste Certificate (अगर जरूरत हो)
- Migration Certificate (अन्य बोर्ड से हो तो)
क्या फीस लगती है इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में
Allahabad University एक Central Govt यूनिवर्सिटी है तो फीस बाकी Private Colleges से काफी कम होती है.
- UG Courses की फीस लगभग ₹4,000 – ₹6,000 सालाना
- PG Courses की फीस ₹6,000 – ₹10,000
- PhD और Professional Courses की फीस थोड़ी ज्यादा हो सकती है And Hostel की भी सुविधा मिलती है पर उसकी सीट लिमिटेड होती है.
कहां से करें आवेदन और किस वेबसाइट पर जाएं
- CUET के लिए: https://cuet.samarth.ac.in
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का पोर्टल: https://www.allduniv.ac.in