AI क्या है ऐसे बदल रहा है हमारी दुनिया. समझिए आसान भाषा में 2025

By Shiv

Published on:

AI क्या है ऐसे बदल रहा है हमारी दुनिया. समझिए आसान भाषा में 2025

अगर आपने कभी गौर किया हो कि आप मोबाइल में कुछ टाइप करते हैं और अगला शब्द खुद-ब-खुद सामने आ जाता है? या फिर Instagram पर वही reels दिखाई देती हैं जो आपकी पसंद की होती हैं यह सब कोई जादू नहीं है बल्कि Artificial Intelligence यानी AI का कमाल होता है पर आखिर यह AI क्या है ? और किस तरह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को धीरे-धीरे बदल रहा है चलिए इसे एकदम देसी भाषा में समझने की कोशीश करते हैं.

AI का मतलब क्या है?

AI यानी Artificial Intelligence या सीधी भाषा में कहें तो ये मशीनों को ऐसा बनाना कि वो इंसानों की तरह सोच सकें और decision ले सकें और कुछ काम अपने आप भी कर सकें पर जैसे बच्चा धीरे-धीरे सीखता है तो वैसे ही AI भी data से सीखता है और फिर काम को smart तरीके से करने की कोशीश करता है.

आखिरकार मशीन कैसे सीखती है?

AI में सबसे जरूरी चीज होती है data मतलब जानकारी जब हम कोई फोटो upload करते हैं तो कोई search करते हैं या कुछ online खरीदते हैं तो यह सारी चीजें एक तरह का data ही होती हैं और AI इस data को पढ़ता है या यूं कहे की pattern पहचानता है और फिर उसी के हिसाब से अगली बार आपको suggestions भी देता है और इसी पूरे प्रोसेस को machine learning कहा जाता है.

ALSO READ – AI ka नया नटखट खिलाड़ी Elon Musk ka Grok AI

AI हमारे आसपास कहां-कहां है?

शायद आप सोच रहे हों कि AI कोई high-tech lab में ही काम करता होगा पर असल में ये आपके आसपास हर जगह है.

  • जब आप Google Map से रास्ता पूछते हैं या
  • जब YouTube पर आपकी पसंद की video सामने आती है और
  • जब फोन का camera खुद subject पर focus करता है और
  • या जब bank आपके खर्च को ट्रैक करता है और इन सब के पीछे AI ही silently काम कर रहा होता है.

AI से कौन से काम आसान हुए हैं?

AI ने इंसानों का बहुत सारा time और energy बचाई है जिसके कुछ examples नीचे हैं

  • Customer support में chatbot अब इंसानों की तरह जवाब देते हैं व
  • Medical field में AI reports को तेजी से read करता है और early detection करता है
  • Agriculture में किसान AI से मौसम का अंदाजा और बीज की quality check करते हैं
  • Schools में बच्चे AI से online सीख रहे हैं, वो भी उनकी speed के हिसाब से

क्या AI नौकरी छीन लेगा?

यह सवाल हर किसी के मन में आता है पर सच यह है कि AI कुछ पुरानी jobs को जरूर कम करेगा और साथ ही नए कामों को भी जन्म देगा जैसे कि AI trainer, data analyst, machine learning expert, prompt engineer वगैरह व मतलब नौकरी नहीं जाएगी वल्की बल्कि काम का तरीका बदल जाएगा और जो लोगों को खुद को नए skills के साथ तैयार रखेंगे और उनके लिए तो अब मौके ही मौके हैं.

AI से खतरा भी है?

जहां power होती है वहां misuse का खतरा भी होता है यानी AI का गलत इस्तेमाल deepfake videos बनाने व गलत news फैलाने या surveillance बढ़ाने के लिए भी हो सकता है तो इसलिए दुनिया भर में AI को लेकर rules और ethics की बात हो रही है व India में भी govt इस पर काम कर रही है.

Leave a Comment