क्या AI और रोबोटिक्स से नौकरियां खत्म हो जाएंगी? 2025

By Shiv

Published on:

AI और रोबोटिक्स से नौकरियां खत्म हो जाएंगी?

आजकल हर जगह एक सवाल तेजी से उठ रहा है. क्या एआई और रोबोटिक्स से नौकरियां खत्म हो जाएंगी. और लोग मानते हैं कि technology इंसान का काम आसान बनाएगी.

एआई और रोबोटिक्स का बढ़ता इस्तेमाल

Artificial Intelligence और robotics आज सिर्फ science fiction का हिस्सा ही नहीं हैं बल्कि हमारे आसपास reality बन चुके हैं. चैटबॉट्स customer service संभाल रहे हैं और driverless cars test हो रही हैं और रोबोट surgery तक कर रहे हैं और यह examples बताते हैं कि technology अब manual काम को तेजी और accuracy से पूरा कर सकती है पर इसका यह मतलब नहीं कि हर जगह इंसानों की जरूरत खत्म हो जाएगी.

यह भी पढें – Google के Gemini AI को use कैसे करें, आसान तरीका और पूरी जानकारी 2025

किन नौकरियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा

क्या एआई और रोबोटिक्स से नौकरियां खत्म हो जाएंगी और इसका जवाब देने के लिए पहले यह समझना जरूरी है कि किस तरह की jobs पर असर पड़ेगा और ज्यादातर repetitive और routine काम जैसे data entry. simple calculations या assembly line manufacturing. इनमें automation तेजी से बढ़ेगा वहीं call centers में भी कई basic queries अब AI bots ही handle कर रहे हैं. यानी monotonous काम में इंसान की dependency घटेगी.

नई नौकरियों की संभावना

पर दूसरी तरफ जब एक job खत्म होती है तो अक्सर नई job भी पैदा होती है और जैसे digital marketing. app development. AI training. machine maintenance जैसी fields आज से 10–15 साल पहले इतनी बड़ी नहीं थीं पर अब इन sectors में लाखों लोग काम कर रहे हैं यानी अब सवाल सिर्फ job loss का नहीं है बल्कि skill change का भी है अगर इंसान नई skills सीखेंगे तो उनके लिए भी opportunities बढ़ेंगी.

इंसानों की creativity और empathy की जरूरत

एआई चाहे कितना भी smart क्यों न हो पर उसमें इंसानों जैसी creativity. emotions और problem solving की क्षमता नहीं है और education. healthcare. counselling. art. media. leadership और social work जैसी fields में इंसानों की जरूरत हमेशा रहेगी तो क्या एआई और रोबोटिक्स से नौकरियां खत्म हो जाएंगी. इसका सही जवाब यह है कि mechanical काम कम होंगे पर human touch वाले काम और ज्यादा जरूरी हो जाएंगे.

यह भी पढें – Jasper AI – ब्लॉग और मार्केटिंग कंटेंट बनाने का टूल ऐसे करें इस्तेमाल 2025

कंपनियों का नजरिया

कई बड़ी कंपनियां मानती हैं कि AI adoption का मकसद इंसानों को हटाना नहीं है बल्कि उनकी productivity बढ़ाना है और अगर repetitive काम मशीन संभाले तो इंसान innovation और management जैसे high value tasks पर ध्यान दे सकते हैं यानी की इंसान और machine का relation competition से ज्यादा collaboration का होगा.

सरकार और शिक्षा की भूमिका

अगर सच में यह डर है कि क्या एआई और रोबोटिक्स से नौकरियां खत्म हो जाएंगी तो इसका हल सरकार और education system को मिलकर निकालना होगा क्योकी नई policies के जरिए लोगों को re skilling और up skilling के मौके देने होंगे और colleges और institutes को courses इस तरह बनाने होंगे कि students future की जरूरतों के हिसाब से तैयार हो सकें.

आने वाले समय का job market

Experts का मानना है कि आने वाले 10 से 15 सालों में jobs खत्म होंगी भी और बनेंगी भी बस फर्क सिर्फ इतना होगा कि जिनके पास outdated skills हैं वे लोग पीछे रह जाएंगे पर जो लोग AI और robotics के साथ काम करना सीख लेंगे उनके लिए growth की कोई कमी नहीं होगी और healthcare. green energy. cyber security. robotics maintenance और creative industries में job opportunities बहुत तेजी से बढ़ेंगी.

तो क्या एआई और रोबोटिक्स से नौकरियां खत्म हो जाएंगी

तो क्या एआई और रोबोटिक्स से नौकरियां खत्म हो जाएंगी तो इसका जवाब सीधा हां या ना में देना सही नहीं है क्योकी हां. वहीं दूसरी तरफ डर है कि machines इंसानों की जगह ले लेंगी और यह चिंता बेकार भी नहीं है क्योंकि आज banking. healthcare. education से लेकर manufacturing तक हर सेक्टर में एआई और रोबोटिक्स का इस्तेमाल बढ़ रहा है पर असली सवाल यह है कि क्या वाकई इंसानों की job खतरे में है या फिर यह बदलाव नई possibilities लेकर आएगा.

Leave a Comment